कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आने के चलते कई देशों ने ब्रिटेन से हर तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी है. ऐसे समय में जब फ्रांस बॉर्डर बंद होने के चलते हजारों की तादाद में ट्रक दक्षिणी इंग्लैंड के केंट में फंसे हुए हैं, इस संकट की घड़ी में इन्हें वैसी अप्रत्याशित मदद मिल रही है, जिसके बारे में शायद इन्होंने कभी उम्मीद नहीं की होगी.
ब्रिटिश सिख का एक छोटा सा वालेंटियर आर्मी ग्रुप इस काम के लिए आगे आया है. उनकी तरफ से इन लोगों को छोले और पिज्जा खिलाए जा रहे हैं. करीब 10 हजार की संख्या में ऐसे ट्रक वाले वहां पर फंसे हुए हैं जो कोविड-19 टेस्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें यात्रा की इजाजत मिल सके. जबकि, क्रिसमस के मौके पर हजारों मील दूर उनके परिवार सेलिब्रेशन कर रहे हैं.
खालसा एड के संस्थापक रविंदर सिंह जो डिलिवरी में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा- "हम सिख है, हमरे यहां पर लंगर चलता है, जिसका मतलब है सामुदायिक रसोई. हम सभी थक चुके हैं लेकिन रात को घर जाकर अपने बेड पर आराम से सो सकते हैं."
उन्होंने कहा- “हम ब्रिटिश सिख हैं और कम से कम हम अपने सीजनल गुडविल का इजहार कर सकते हैं. क्रिसमस में अभी दो दिन है और ऐसे लोग जो यहां हमारी धरती पर फंसे हुए हैं जो ये नहीं जानते हैं कि आगे क्या होगा.”