Sri Lanka Crisis: श्रीलंका (Sri Lanka) में गहराते राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच कोलंबो ( Colombo) में अमेरिकी दूतावास (US Embassy) ने बुधवार को एहतियात के तौर पर अगले दो दिनों के लिए अपनी कांसुलर सेवाएं (Consular Services) रद्द कर दीं. दूतावास ने ट्वीट किया, " कांसुलर हमारी बुधवार दोपहर की सेवाओं (अमेरिकी नागरिक सेवाओं और एनआईवी पासबैक) के साथ-साथ गुरुवार को सभी कांसुलर सेवाओं को रद्द कर रहा है." इसमें कहा गया है, "हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं और सभी रद्द की गई अप्वाइंटमेंट को फिर से निर्धारित करेंगे."
बता दें श्रीलंका के संकटग्रस्त राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अपनी पत्नी और दो अंगरक्षकों के साथ बुधवार को एक सैन्य जेट में सवार होकर मालदीव भाग गए. सरकार ने देश में आपातकाल लगा दिया है. रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक पीएम नियुक्त हुए हैं.
प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुसे
इस बीच राष्ट्रपति राजपक्षे की फरार हो जाने की खबर के बाद देश में प्रदर्शन और तेज हो गए. कोलंबों में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस का रुख किया. पुलिस ने प्रर्दर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैसे के गोले दागे. हालांकि पुलिस के रोकने के बावजूद प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए.
गंभीर संकट में देश
22 मिलियन लोगों का देश श्रीलंका (Sri Lanka) एक अभूतपूर्व आर्थिक उथल-पुथल की चपेट में है. लाखों लोग भोजन, दवा, ईंधन और अन्य आवश्यक चीजें खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. प्रधान मंत्री विक्रमसिंघे ने पिछले हफ्ते कहा था कि श्रीलंका अब एक दिवालिया देश है.
यह भी पढ़ें :
Explained: विद्रोह, आपातकाल, देश से भागे राष्ट्रपति गोटाबाया... जानें अब श्रीलंका में आगे क्या होगा
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में राजपक्षे परिवार की कभी बोलती रही तूती, जानें उदय और पतन की पूरी कहानी