ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ओमिक्रोन के खतरे के बीच कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लगवा लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. बोरिस ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बूस्टर डोज लगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बोरिस ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि, मैंने कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लगवा लिया है. आप सभी भी जल्द से जल्द वैक्सीन की खुराक के बाद बूस्टर डोज लगवाएं. बोरिस ने आगे कहा कि, बूस्टर डोज कोरोना से बचाये रखने में हमारी मदद करेगा.
वहीं, बोरिस जॉनसन ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन पर बात करते हुए कहा कि, ओमिक्रोन भले प्रभावित हो या ना हो हमें कोरोना के बूस्टर डोज को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. बूस्टर डोज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा कि, आप सभी से अनुरोध है कि आप भी जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाएं.
10 देशों पर सरकार ने लगाया यात्रा प्रतिबंध
बता दें, बीते दिनों प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बूस्टर अभियान को बढ़ावा देने की योजना की घोषणा करते हुए कहा था, "यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि लोग अपनी खुराक लें और हम बूस्टर डोज जल्द से जल्द लगवाएं." वहीं, ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए ब्रिटेन ने 10 देशों- अंगोला, मोजम्बिक, मलावी, जाम्बिया, दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, लेसोथो, इस्वातिनी, जिम्बाब्वे और नामीबिया से हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा जो कोई भी विदेश से ब्रिटेन में प्रवेश करेगा उसे अब एक पीसीआर जांच कराने और रिपोर्ट नेगेटिव आने तक स्व-पृथकवास में रहने की आवश्यकता होगी.
यह भी पढ़ें.