मनीला: फिलिपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे की ड्रग्स के खिलाफ आक्रामक मुहिम के तहत देश की पुलिस हजारों तथाकथित ड्रग्स अपराधियों या अन्य की हत्या कर, मानवता के खिलाफ अपराध कर सकती है. मानवाधिकार पर काम करने वाली संस्था ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल’ ने अपनी रिपोर्ट में ये बातें कहीं. रिपोर्ट में ड्रग्स विरोधी अभियान की गहरायी से जांच की गयी है. इसमें मुख्यत: गरीबों को निशाना बनाकर की जाने वाली न्यायेतर हत्याओं के अलावा व्यापक पुलिस अपराधों का भी जिक्र है.


एमनेस्टी के लिए संकट सलाहकार राव्या रागेह ने बताया, ‘‘ऊपर के लोगों के आदेश पर काम करते हुए पुलिसकर्मी और अज्ञात हत्यारे ड्रग्स बेचने के संदेह में किसी भी संदिग्ध को निशाना बना रहे हैं.’’ इसके अनुसार, ‘‘हमारी जांच में यह पता चला कि इस तरह की हत्याएं व्यापक स्तर पर, जानबूझकर और व्यवस्थित तरीके से की जा रही हैं और इसलिए यह मानवता के खिलाफ अपराध के समान है.’’