By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 06 Feb 2020 07:50 AM (IST)
फाइल फोटो
नई दिल्ली: चुनावी साल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत मिली है. अमेरिकी सीनेट ने महाभियोग के मुकदमे में ट्रंप को बरी कर दिया है. करीब दो हफ्ते तक चले ट्रायल के बाद अमेरिकी सीनेट से राष्ट्रपति ट्रंप को सभी आरोपों में क्लीन चिट मिली. ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग और कांग्रेस को बाधित करने का आरोप था जिनसे उन्हें अमेरिका की सीनेट ने बरी कर दिया.
रिपब्लिकन के बहुमत वाले सीनेट ने डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता के दुरुपयोग के आरोप में 52-48 के अंतर से बरी किया. वहीं कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोप में 53-47 वोट के अंतर से आरोप मुक्त घोषित किया. दोनों ही आरोपों पर सीनेटर्स ने अमेरिकी चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स की अध्यक्षता में सीनेट के फ्लोर पर एक-एक करके मतदान किया. सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के पास जहां सीनेट में 53 सीटें हैं, वहीं डेमोक्रेट्स के पास 47 सीटें हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप पर ये था आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया है. उन पर आरोप था कि उन्होंने पद पर रहते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति को दो डेमोक्रेट नेताओं के खिलाफ जांच के लिए दबाव डलवाया.
ट्रंप से पहले भी 2 राष्ट्रपतियों के खिलाफ चल चुकी है महाभियोग की कार्यवाही
ट्रंप से पहले अमेरिका के दो और राष्ट्रपतियों के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही हुई है. ट्रंप से पहले राष्ट्रपति-1868 में एंड्रयू जॉनसन और 1998 में बिल क्लिंटन भी महाभियोग से बरी हो गए थे. हालांकि अमेरिका के 243 साल के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को महाभियोग के बाद पद से हटाया नहीं गया. इसके लिए 100 सदस्यीय सीनेट में दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें-
खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला गिरफ्तार, हरदीप निज्जर का था करीबी
बांग्लादेश में फिर मचा बवाल, सड़क पर उतरी आर्मी, अवामी लीग के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता को सेना ने किया गिरफ्तार
Watch: बांग्लादेश में ट्रंप की जीत का जश्न मनाना समर्थकों को पड़ा भारी! PM यूनुस के इशारे पर हो गया बुरा हाल
आतंकी पन्नू के करीबी ने कराया था कनाडा के मंदिर पर हमला, पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद छोड़ा
'केवल मिडिल ईस्ट तक ही नहीं रहेगी जंग', इजरायली हमलों पर ईरान ने दी धमकी
'नहीं संभल रहा तो हमें दे दें, सिर्फ 10 दिन में...', दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर AAP का BJP पर हमला
क्यों रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ देख संजय लीला भंसाली पर भड़के थे ऋषि कपूर, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात
IPL 2025: धोनी की टीम से खेलेंगे ऋषभ पंत? CSK के बड़े अधिकारी के बयान से टीमों में मची खलबली
सर्दी में बार-बार होने वाले सर्दी-जुकाम से बचना है तो सुबह खाली पेट पिएं नींबू और लौंग का पानी