(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बगदादी पर हमले के दौरान अमेरिकी सेना का 'प्रतिभाशाली' कुत्ता हुआ घायल: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बगदादी पर हमारे हमले के दौरान 'के9' स्वान दस्ते का एक सुंदर और प्रतिभाशाली कुत्ता घायल हुआ है.
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तरी सीरिया में एक अंधेरी सुरंग में आईएसआईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी का पीछा करने वाले अमेरिकी सेना के कुत्तों में से एक कुत्ता घायल हो गया. बगदादी ने शनिवार शाम सीरिया के इदलिब प्रांत में एक सुरंग में अमेरिका के विशेष बलों के हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था. ट्रंप के मुताबिक वो अपने परिवार और कुछ करीबियों के साथ सुरंग में छिपा हुआ था.
आपको बता दें कि आईसिस के सरगना बगदादी पर ढाई करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम था. व्हाइट हाउस से इस पूरे अभियान को देखने वाले राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारे कुत्तों के पीछा करने पर वो सुरंग के आखिरी छोर पर जाकर घिर गया."
ये भी पढ़ें:
फुटबॉल का माहिर खिलाड़ी था बगदादी, बगदाद के लोकल क्लब का स्टार फुटबॉलर था
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "उसने (बगदादी) अपनी जैकेट सुलगाकर तीन बच्चों के साथ खुद को बम से उड़ा लिया." उन्होंने कहा कि हमले के दौरान कोई भी अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ, न ही किसी कुत्ते की मौत हुई.
ट्रंप ने कहा कि हमले में हमारे 'के9' स्वान दस्ते का एक सुंदर और प्रतिभाशाली कुत्ता घायल हुआ है. हालांकि व्हाइट हाउस और पेंटागन ने कुत्तों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है और न ही घायल कुत्ते के बारे में कोई जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें:
जानिए- उस अबू बक्र अल बगदादी की 10 बड़ी बातें, जिसके सिर पर 70 करोड़ का था इनाम
iPhone की इस खास तकनीक को नापसंद करते हैं ट्रंप, एपल के CEO टिम कुक को किया ट्वीट