Earthquake: दक्षिणी पाकिस्तान में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 20 लोगों की मौत
दक्षिणी पाकिस्तान में आज तड़के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के हरनाई के 14 किमी एनएनई में था.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान भूकंप के झटके से दहल उठा है. गुरुवार तड़के दक्षिणी पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. ये भूकंप पाकिस्तान के हरनाई के 14 किमी उत्तर-पूर्व में आज सुबह लगभग 3:30 बजे आया. इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई है.
एएफपी ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों के हवाले से बताया, "दक्षिणी पाकिस्तान में आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई." नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पाकिस्तान के हरनाई के 14 किमी एनएनई में तड़के 3:30 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया.
भूकंप के दौरान कैसे रखें खुद को सुरक्षित
अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. यदि कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं. अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
- अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
- मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर -आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.
- कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
- अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.
ये भी पढ़ें-
WHO ने दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन को दी मंजूरी, हर साल जाती है 4 लाख लोगों की जान
डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन सरकार को बताया भ्रष्ट, कहा- युद्ध की स्थिति में चीन से हार जाएगा अमेरिका