'दाऊद ने मुसलमानों के लिए बहुत किया, उनका रिश्तेदार होना गर्व की बात', बोले अंडरवर्ल्ड डॉन के समधी जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद ने दाऊद की बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरी बहू माहरुख बहुत पढ़ी-लिखी है. उसने कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और फिर आगे की स्टडी एक नामी यूनिवर्सिटी से की है.'
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का रिश्तेदार होने को गर्व की बात बताया है. जावेद और दाऊद आपस में समधी हैं. दाऊद की बेटी की शादी जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है. जावेद मियांदाद ने इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि दाऊद का दामाद होना खुशी की बात है. उनका कहना है कि दाऊद ने मुस्लिमों के लिए बहुत कुछ किया है.
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट हसन नासिर को दिए इंटरव्यू में जावेद मियांदाद ने यह बात कही है. उन्होंने कहा, 'मैं दुबई से ही लंबे समय से दाऊद को जानता हूं. ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि उनकी बेटी की शादी मेरे बेटे से हुई है. मेरी बहू बहुत पढ़ी-लिखी है. उसने कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और फिर आगे की स्टडी एक नामी यूनिवर्सिटी से की है.'
जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद और दाऊद की बेटी माहरुख की शादी 19 साल पहले हुई थी. दोनों ने साल 2005 में दुबई में शादी की थी. शादी समारोह के दौरान सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया था और पूरा समारोह हाई सिक्योरिटी में हुई था. जावेद मियांदाद ने आगे कहा कि दाऊद को लेकर लोगों के दिमाग में गलतफहमी है, वो वैसे इंसान नहीं हैं जैसा भारत के लोग उनके बारे में सोचते हैं. दाऊद को समझ पाना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग जैसा दाऊद के परिवार के बारे में सोचते हैं, वैसा कुछ भी नहीं है.
जावेद मियांदाद ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट औक 233 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 1976 से 1996 तक जावेद ने 20 साल पाकिस्तान टीम में क्रिकेट खेला है. इस दौरान, उन्होंने टेस्ट मैच में 8832 रन बनाए और 23 सेंचुरी लगाईं. ओडीआई मैच में जावेद ने 7318 रन बनाए और 8 सेंचुरी मारी. दाऊद को लेकर पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि वह काफी बीमार है और पाकिस्तान के अस्पताल में भर्ती किया गया है. ऐसी खबरें थीं कि दाऊद को किसी ने जहर दे दिया है और कराची के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इस दौरान, पाकिस्तान में गूगल, यूट्यूब और फेसबुक डाउन कर दिए गए थे. हालांकि, उसकी तबियत को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई थी.