धरती पर कई ऐसे स्थान हैं जो रहस्य और रोमांच से भरे हुए हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इंसानों का नहीं सांपों का राज चलता है.

यह जगह है ब्राजील में और इसे 'स्नेक आइलैंड' के नाम से जाना जाता है. इस आइलैंड पर दुनिया के सबसे खतरनाक सांप पाए जाते हैं. वैसे अगर इस आइलैंड को दूर से देखें तो यह बहुत खूबसूरत नजर आता है.

इस आइलैंड का असली नाम 'इलाहा दा क्यूइमादा' है. यहां अलग-अलग प्रजाति के 4000 से भी ज्यादा सांप हैं. यहां वाइपर प्रजाति के भी सांप मिलते हैं. इन सांपों का जहर बहुत जहरीला होता है और यह सांप उड़ने की भी क्षमता रखते हैं.

आम लोगों के जाने पर बैन 
ब्राजील की नौसेना ने आम इंसानों का इस आइलैंड पर जाना बैन कर रखा है. इस आइलैंड पर सिर्फ सांप से जुड़े विशेषज्ञ ही शोध के लिए जा सकते हैं. हालांकि, वे भी केवल तटीय इलाके में ही शोध करके लौट आते हैं. आइलैंड के अंदर वे भी नहीं जाते.

हालांकि सांप से भरे इस आइलैंड पर कुछ शिकारी चोरी-छिपे एंट्री कर जाते हैं. ये लोग सांपों को अवैध रूप से पकड़ते हैं और फिर इन्हें बेच देते हैं. यहां मिलने वाले गोल्डेन लांसहेड वाइपर की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 18 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें:

कोविड-19: वैज्ञानिकों ने एंटीबॉडीज पैदा करने वाला एक नया वैक्सीन किया विकसित