India-Pakistan: सऊदी अरब के क्लब में कथित शराब पीने का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो पर पाकिस्तान में जमकर चर्चा हुई. पाकिस्तानियों का कहना है कि इंडियन कल्चर को सऊदी के लोग मान्यता दे रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान को आने भी नहीं देना चाहते. एक पाकिस्तानी वृद्ध ने बताया कि दूसरे देश में जाने पर उनकी मिठाइयों को कुत्ते से चेक कराया जाता है, जबकि भारत के लोगों बस स्कैन वाली मशीन से पास कर दिया जाता है.


दरअसल, पाकिस्तान में सऊदी अरब के एक क्लब का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ लड़के-लड़कियां शराब पी रहे हैं और डांस कर रहे हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर अनम शेख ने पाकिस्तान की आवाम से बात की है. इस दौरान एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा, पाकिस्तान के लोग विदेशों में मांगने जाते हैं, इसलिए इनको वीजा नहीं मिल रहा है. शख्स ने कहा कि भारत के लोग विदेशों में पैसा तो कमाते हैं लेकिन भीख नहीं मांगते. शख्स ने एक वाकया बताते हुए कहा कि एक पाकिस्तानी इसलिए अमेरिका गया, क्योंकि उसको एक साल के लिए भीख मांगना था.


विदेशों में भीख मांगते हैं पाकिस्तानी
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि सऊदी अरब ने पाकिस्तानी लोगों के लिए वीजा कम कर दिए हैं और ठीक किए हैं. शख्स ने कहा कि पाकिस्तानियों को मांगने की आदत पड़ गई है, ये लोग विदेश जाकर क्या-क्या करते हैं इसे आप सोच नहीं सकते. पाकिस्तानी यूट्यूबर ने कहा कि सऊदी ने कहा है कि पाकिस्तान के लोग हमारी जूती के बराबर भी नहीं हैं, इसपर पाकिस्तानी शख्स ने कहा यह सोलह आने सच है. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि उनके मुल्क का क्या होने वाला है अल्लाह ही जाने. यहां कोई वफादार नहीं है, विदेश से कोई ऑर्डर आता है तो ये लोग मिलावट करके भेज देते हैं, इसलिए दोबारा ऑर्डर ही नहीं आता.


एक दूसरे पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत इंडिया के खिलाफ विदेशों में साजिश रचता है. ये लोग विदेशों में दहशत फैलाते हैं और पाकिस्तान पर आरोप लगा देते हैं. एक दूसरे शख्स ने कहा कि जब दहशत के बाद आरोपी के पास से पाकिस्तान का वीजा मिलेगा तो क्या होगा? पाकिस्तान पर ही न आरोप लगेगा. वहीं एक पाकिस्तानी वृद्ध ने कहा कि दुनिया में मुसलमान ही मुसलमान पर जुल्म कर रहे हैं. पाकिस्तानी वृद्ध ने बताया कि वह कई बार विदेश में जाता रहता है, विदेश जाने पर एयरपोर्ट पर ही पाकिस्तानियों को अलग लाइन में खड़ा कर दिया जाता है. पाकिस्तानी लोगों की कुत्तों से चेकिंग कराई जाती है.



दहशत-गर्द के नजरिए से देखते हैं लोग
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि विदेश में पाकिस्तानियों की कोई इज्जत नहीं है. पाकिस्तानियों को दुनिया में दहशतगर्द के नजरिए से देखा जाता है, इसलिए पाकिस्तानी पासपोर्ट वाले लोगों की तगड़ी जांच होती है. पाकिस्तानी शख्स ने कहा आज दुनिया में हर जगह भारत की बात सुनी जा रही है.


यह भी पढ़ेंः Haider Tank: पाकिस्तान जिस टैंक पर इतरा रहा था उसे पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने बताया बेहद खराब, वीडियो वायरल