Viral Video: 'जैसे PoK लिया था वैसे ही भारत से कश्मीर लेंगे', पाकिस्तानी पत्रकार की धमकी
Pakistan Viral Video: पाकिस्तानी पत्रकार की धमकी का कश्मीरी युवक ने करारा जवाब दिया है. कश्मीरी युवक ने कहा कि हम पाकिस्तान से पीओके छीनकर लेंगे.
India-Pakistan: कश्मीर में जी20 समिट होने पर पाकिस्तान में चर्चा तेज है, पाकिस्तानियों का कहना है कि भारत अपने फायदे के लिए कश्मीर में डेवलपमेंट कर रहा है. एक डिबेट के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने धमकी देते हुए कहा कि जैसे हमने POK लिया वैसे ही IOK लेंगे. पाकिस्तान के लोग भारत के कब्जे वाले कश्मीर को आईओके (इंडियन आकुपाइड कश्मीर) बोलते हैं.
दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर अनम शेख के यूट्यूब चैनल पर करीब दस महीने पहले एक भारतीय कश्मीरी और पाकिस्तानी पत्रकार की तीखी बहस हुई है. इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकार मेहविश नाज ने कहा कि 'जिस तरह हमने भारत से आजाद कश्मीर को छीन लिया वैसे ही इंडियन आकुपाइड कश्मीर को भी लेंगे.' इसी दौरान कश्मीरी युवा ताबिश बुखारी ने कहा कि 'पीओके में हमारे भाई हैं, वे सब इंडिया के साथ आना चाहते हैं, पाकिस्तान को कहो कि वो पीओके छोड़ दें. नहीं तो हम छीन के ले लेंगे.'
कश्मीरी युवक ने क्या कहा?
भारत लगातार कश्मीर को डेवलप कर रहा है, इससे अब पाकिस्तान घबराया हुआ है. पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि भारत अपने फायदे के लिए कश्मीर में डेवलपमेंट कर रहा है. इसका जवाब देते हुए कश्मीरी युवक ने कहा कि यहां कि कुछ लोकल पार्टियां थी जो पाकिस्तान के साथ मिलकर कश्मीर के लोगों के साथ राजनीति कर रहीं थी. जब सरकार ने इनकी जांच कराई तो बड़े-बड़े घोटाले सामने आए और इनको अंडरग्राउंड कर दिया गया, जिसके बाद कश्मीर में महौल अच्छा हो गया. ताबिश बुखारी ने बताया कि जब कश्मीर के युवाओं को भड़काने वाले लोग अंडरग्राउंड हो गए तो आज हर कश्मीरी खुश हैं.
पीओके में नहीं हो रहा विकास
इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने माना कि पीओके की जनता पाकिस्तान सरकार से खुश नहीं है. वहां पर किसी भी तरह के डेवलपमेंट नहीं हो रहा है. पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि अपने फायदे के लिए सरकारें कश्मीर को मुद्दा बनाती हैं. इसका जवाब देते हुए कश्मीरी युवक ने कहा कि भारत में ऐसा नहीं है. कश्मीर के विकास के लिए यहां की सरकार काम कर रही है. ये बात अलग है कि कुछ ऐसे राजनीतिक लोग हैं, जो अपने फायदे के लिए कश्मरी युवाओं को भड़काते हैं.
यह भी पढ़ेंः कई बार कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की हो गई मौत? नॉर्वे में मृत मिलने की खबर के बीच यूजर्स करने लगे ऐसे दावे