Andrew Tate Released: विवादित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट और उनके भाई को रोमानिया की जेल से रिहा कर दिया गया है. हालांकि, अभी वे 30 दिनों के लिए नजरबंद (हाउस अरेस्‍ट) रहेंगे. स्काई न्यूज ने अदालत के दस्तावेजों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. 


एंड्रयू टेट और उनके भाई ट्रिस्टन पर यौन उत्पीड़न-शोषण के आरोप हैं. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद उन्‍हें जेल हो गई. अब बुखारेस्ट स्थित कोर्ट की ओर से एंड्रयू मामले की सुनवाई हुई, जिसके आदेश में कहा गया कि मुलज़िम टेट III एमोरी एंड्रयू, टेट ट्रिस्टन, नघेल जॉर्जियाई मैनुएला और राडू एलेक्जेंड्रा लुआना के खिलाफ गिरफ्तारी की अवधि बढ़ाने के प्रपोजल को खारिज किया जाता है. कोर्ट ने कहा, "अदालत प्रतिवादियों के खिलाफ आदेशित निवारक हिरासत (प्रिवेंटिव डिटेंडशन ऑर्डर) को 30 दिनों की अवधि के लिए 'हाउस अरेस्ट' में बदल रही है." कोर्ट के आदेश में आगे कहा गया, "प्रतिवादियों की तत्काल रिहाई का आदेश भी दिया जाता है."




29 दिसंबर को कस्‍टडी में लिए गए थे एंड्रयू
स्काई न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रयू टेट और उनके भाई को पिछले साल 29 दिसंबर को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि रोमानियाई महिलाओं के शोषण मामले में दोनों भाइयों में से किसी को भी औपचारिक रूप से आरोपी नहीं बनाया गया था, ऐसे में उनके करीबियों ने उन्‍हें कस्‍टडी से रिहा करने की गुहार लगाई. हालांकि, दिसंबर के बाद से उनके अनुरोधों को चार बार खारिज कर दिया गया था. बताया जाता है कि उनकी रिहाई के लिए एंड्रयू पक्ष के मैटिया पेट्रेस्कु ने कहा कि वे कहीं फरार नहीं होंगे और न ही सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई खतरा पैदा करेंगे. इस तरह कोर्ट ने उन्‍हें रिहा करने के आदेश दे दिए हैं. अब दोनों भाइयों को घर में नजरबंद करने का आदेश दिया गया है.


ये राहत काफी नहीं, अभी किए जा सकते हैं गिरफ्तार
एंड्रयू पक्ष के मैटिया पेट्रेस्कु के मुताबिक, कोर्ट का यह आदेश एंड्रयू टेट और उनके भाई को थोड़ी-सी राहत है, क्‍योंकि वे अभी भी जांच के दायरे में बने रहेंगे. दोनों भाइयों को अपराध और मानव तस्करी के संदेह में भी गिरफ्तार किया जा सकता है.


'महिलाओं को बहला-फुसलाकर यौनशोषण किया'
न्‍यूज रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया की एजेंसी DIICOT ने एक बयान में कहा कि उनकी ओर से मानव तस्करी मामले में 6 पीड़ितों की पहचान की गई है, जो कथित रूप से "शारीरिक हिंसा और मानसिक दबाव" का शिकार बनाए गए थे, और कुछ लोगों द्वारा उनका यौन शोषण किया गया था. एजेंसी के अनुसार, पीड़ितों को प्यार का झांसा देकर फुसलाया गया और बाद में उन्हें डराया-धमकाया गया और कैद में रखा गया. एंड्रयू और उनके भाई इसी मामले में पकड़े गए. 


यह भी पढ़ें: पोर्न स्टार को पैसे देने का चलेगा केस, ट्रंप ने 24 घंटे में जुटाए 40 लाख अमेरिकी डॉलर