एक्सप्लोरर
Advertisement
एंजेला मर्केल की चेतावनी, सर्दियों के मौसम में कोरोना संक्रमण बढ़ेगा
एंजेला मर्केल ने चेताते हुए कहा है कि सर्दियों में हर दिन औसतन 19,200 नए मामले दर्ज हुआ करेंगे. फिलहाल जर्मनी में रोजाना लगभग दो हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह कहा जा सकता है.
नई दिल्ली: जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने चिंता जाहिर की है कि सर्दियों के मौसम में देश में कोरोना संक्रमण बढ़ेगा. संसद में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त सब कुछ दांव पर लगा हुआ है.
अंगेला मैर्केल ने चेताते हुए कहा है कि सर्दियों में हर दिन औसतन 19,200 नए मामले दर्ज हुआ करेंगे. फिलहाल जर्मनी में रोजाना लगभग दो हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह कहा जा सकता है.
मार्केल ने कहा कि इस वक्त सब कुछ दाव पर लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि जो भी हमने हासिल किया है पिछले कुछ महीनों में ऐसा नहीं होने दे सकते कि सबकुछ बर्बाद हो जाए और अस्पताल में फिर वही हालात हो जाएं.हम सब यही चाहते हैं कि देश में दूसरी लहर ना आ सके और हम ऐसा करने की हालत में हैं.
उन्होंने कहा,'' "यह एक बेहद लंबी राह है. हम अब भी महामारी के अंत तक नहीं पहुंचे हैं. सर्दियों में हमें मुश्किल समय का सामना करना है. इसलिए मैं आप सब से यह अपील करना चाहती हूं कि आने वाले समय में नियमों का पालन करते रहें.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion