एक्सप्लोरर
क्या कोरोना वायरस से जानवर भी प्रभावित होते हैं? जानवरों पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री में आज मिलेगा जवाब
नई डॉक्यूमेंट्री ‘The Zoo: COVID-19 and Animals’ को रविवार से एनिमेल प्लेनेट, एनिमेल प्लेनेट एचडी और डिस्कवरी प्लस ऐप पर प्रसारित किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्री जानवरों पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर आधारित है.
![क्या कोरोना वायरस से जानवर भी प्रभावित होते हैं? जानवरों पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री में आज मिलेगा जवाब Animal Planet to showcase The Zoo: COVID-19 and Animals on 17 May क्या कोरोना वायरस से जानवर भी प्रभावित होते हैं? जानवरों पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री में आज मिलेगा जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/17142640/Tiger.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्या कोरोना वायरस जानवरों को भी प्रभावित करता है? अगर हां, तो किस तरह? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आज से शुरू हो रही डॉक्यूमेंट्री ‘द जू: कोविड-19 एंड एनिमेल्स’ में मिल सकते हैं. ये डॉक्यूमेंट्री 17 मई को दोपहर 1 बजे और रात 8 बजे एनिमेल प्लेनेट, एनिमेल प्लेनेट एचडी और डिस्कवरी प्लस ऐप पर प्रसारित की जाएगी. हाल ही में जब ब्रोंक्स जू की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया कि उनके यहां चार वर्षीय मलायन बाघ नादिया घातक कोरोना वायरस से संक्रमित है, तो दुनिया इस बात से हैरान हो गई कि क्या जानवर भी इससे प्रभावित होते हैं. कई सवाल उठाए गए.
पशु चिकित्सक और जीव वैज्ञानिकों जैसे तमाम विशेषज्ञों से की गई बात
वन्य जीवों पर आधारित फिल्मों में माहिर और बाघ विशेषज्ञ डेव सैलमनी इस डॉक्यूमेंट्री में इन्हीं सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश की है. सैलमनी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर जीव वैज्ञानिकों व पशु चिकित्सकों से इससे संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत स्तर पर बात की है, ताकि इस बात का पता चल सके कि वायरस किस तरह से जानवरों को प्रभावित करता है और किस तरह से इन्हीं पालतू पशुओं के मालिक बेजुबानों व अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं.
बाघ विशेषज्ञ सैलमनी कहते हैं, "जब नादिया के बारे में खबरें आईं, तो दिमाग में सबसे पहला सवाल मुझे अपने पालतू पशुओं को लेकर आया कि किस तरह से मैं इन्हें और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकता हूं. हम इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से इस तरह के कई सवालों के जवाब देंगे. हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर पशु चिकित्सक और जीव वैज्ञानिकों जैसे तमाम विशेषज्ञों से बात की है."
ये भी पढ़ें-
न्यूयॉर्क Zoo में बाघ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिड़ियाघरों को सावधानी बरतने के निर्देश
सच निकला अमेरिका का दावा, चीन ने पहली बार कोरोना वायरस के शुरुआती सैंपल नष्ट करने की बात मानी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)