गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को सोमवार (18 नवंबर, 2024) को अमेरिका के कैलिफॉर्निया से हिरासत में लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने उसके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया था. अनमोल का नाम कई हाईप्रोफाइल केस में शामिल है. एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के मामले में भी अनमोल का नाम आया था. पिछले महीने ही मुंबई पुलिस को अमेरिकी अधिकारियों से अनमोल के वहां होने की खबर मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसको प्रत्यर्पित करने के लिए प्रस्ताव भेजा था.


अनमोल पर एनआई ने भी दो मामले दर्ज किए हैं और वह उसकी तलाश में है. एनआईए ने उस पर ईनाम की घोषणा की हुई है. उधर, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच उसके प्रत्यर्पण के लिए मकोका की स्पेशल कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुकी है. आइए जानते हैं अनमोल बिश्नोई से जुड़ी बड़ी बातें-



  • नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी अनमोल बिश्नोई की तलाश में थी और उस पर 10 लाख रुपये के ईनाम की भी घोषणा की थी. एनआईए ने साल 2022 में उस पर दो मामले दर्ज किए थे.

  • पिछले महीने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) की विशेष अदालत में याचिका दाखिल करके कहा था कि वह भगौड़े अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया शुरू करना चाहती है.


  • अनमोल बिश्नोई पर कम से कम 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला भी है.


     




  • एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर आरोप लगाया है कि साल 2022 में उसने मूसेवाला की हत्या के लिए हत्यारों को हथियार मुहैया करवाए थे. 


     




  • 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग में भी अनमोल बिश्नोई का नाम आया था. उसने ही इस घटना की जिम्मेदारी ली थी. इस मामले में दाखिल चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को आरोपी बनाया था. 




यह भी पढ़ें:-
अमेरिका में पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, सलमान के घर फायरिंग मामले में है वॉन्टेड