वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव ही नहीं हारे हैं सोशल मीडिया पर भी वह पिछड़ते जा रहे हैं. चुनाव हारने के बाद ट्विटर पर उनके फॉओलअर लगातार कम हो रहेहैं.
वेबसाइट फैक्टबेस के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स को खो दिया है. ट्रंप को यह जानकार भी अच्छा नहीं लगेगा कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडन के एक लाख फॉलोअर बढ़ गए हैं. बता दें वेबसाइट फैक्टबेस ट्रंप की की सार्वजनिक टिप्पणियों और भाषणों आदि पर नज़र रखती है.
डोनाल्ड ट्रंप 18 नवंबर के बाद से हर दिन हजारों फॉलोअर्स को खो रहे हैं. सीएनएन रिपोर्टर ब्रायन स्टेलटर ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि ट्विटर फॉलोअर निश्चित रूप से दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण मीट्रिक नहीं है लेकिन फिर भी इनका महत्त्व तो है. 2015 के बाद यह पहली बार है जब ट्रंप अपने फॉलोअर्स को खो रहे हैं.
फैक्टबेस के आंकड़े बताते हैं कि पिछले 12 दिनों (18 नवंबर- 30 नवंबर) ट्रंप फॉलोअर्स की संख्या में लगातार भारी कमी आई है. ट्रंप के ट्विटर पर इस वक्त 88.8 मिलियन फॉलोअर हैं. चुनाव में हार के बाद से ट्रंप लगातार चुनाव में धांधली से जुड़े ट्वीट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: