Civil Marriage Licence For Non-Muslim Couple In UAE: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पहली बार एक गैर-मुस्लिम (Non-Muslim) जोड़े के लिए सिविल मैरिज लाइसेंस (Civil Marriage Licence) जारी किया है. सरकारी मीडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. एक करोड़ की आबादी वाले संयुक्त अरब अमीरात में 90 फीसदी विदेशी रहते हैं. ऐसे में यूएई इस तरह के बदलाव कर दूसरे मजहब के लोगों के लिए राह आसान कर रहा है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने बताया कि कनाडा के एक जोड़े ने देश की राजधानी अबू धाबी में गैर-मुस्लिम के व्यक्तिगत मामलों के लिए बनाए गए नए कानून के तहत शादी करने वाले पहले कपल हैं. न्यूज एजेंसी ने कहा कि इस तरह के कदम दुनिया भर में कुशल और विशेषज्ञ लोगों के लिए पसंदीदा जगह के रूप में अबू धाबी की स्थिति को मजबूत करने में योगदान देता है.
गैर-धार्मिक शादी है सिविल मैरिज
मध्य पूर्व, इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्म का जन्मस्थल है. इन मजहबों में यहां शादी के लिए अलग-अलग नियम हैं. ऐसे में यहां सिविल मैरिज असामान्य बात है. हालांकि, ट्यूनिशिया और अल्जीरिया में सिविल मैरिज की इजाजत है. मालूम हो कि सिविल मैरिज में धर्म शामिल नहीं होता है. यह गैर-धार्मिक शादी है और इसे कानूनी मान्यता मिलती है. वहीं, इस क्षेत्र के अन्य देशों में कुछ शर्तों के साथ सिविल मैरिज की इजाजत है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में यूएई ने ऐसे कई बदलाव किए हैं, जिसके चलते गैर-मुस्लिम के लिए वहां रहना ज्यादा लचीला हो गया है. इससे पहले यूएई के अबूधाबी में गैर-मुसलमानों को नए सिविल लॉ के मुताबिक, शादी करने, तलाक देने और बच्चे की संयुक्त कस्टडी लेने का अधिकार दिया गया था.
1 जनवरी 2022 से वीकएंड में बदलाब
वहीं, इस महीने की शुरुआत में यूएई पश्चिमी स्टाइल के कार्य-सप्ताह को लागू करने का एलान किया था. यूएई सरकार ने घोषणा की थी कि 1 जनवरी 2022 से सरकारी कर्मचारियों को हफ्ते में साढ़े चार दिन काम करना होगा. यानी नए साल में यूएई में वीकएंड शुक्रवार दोपहर से शुरू होकर शनिवार और रविवार तक रहेगा.
ये भी पढ़ें-
अमित शाह की ABCD Vs अखिलेश यादव की ABCD: जानें UP की राजनीति में क्यों हो रहा इसका इस्तेमाल