Viral News: चीन में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान अधिक शराब पीने की वजह से एक और इंफ्ल्यूएंसर की मौत हुई है. यह महीने भर के अंदर दूसरी ऐसी घटना है. घटना को लेकर सोशल मीडिया स्टार की पत्नी ने पुष्टि की है उसकी मौत हो चुकी है.
मृतक की पहचान ब्रदर हुआंग के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय था. 27 वर्षीय ब्रदर हुआंग की पत्नी ली के अनुसार, उसने बीते मंगलवार की रात अत्यधिक शराब का सेवन किया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और अस्पताल ले जाया गया, इससे पहले उसकी मौत हो गई. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, लाइव-स्ट्रीमिंग के दौरान चैलेंज के चक्कर में अधिक शराब पी थी.
महीने भर के अंदर दूसरी घटना
इससे पहले हाल ही में एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की कुछ इसी तरह मौत हुई थी. उसने भी लाइव स्ट्रीम के दौरान 7 बोतल शराब पी डाली थी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, ब्रदर हुआंग सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाना चाहता था, इसके लिए वह लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान लोगों को प्रभावित करना चाह्ता था लेकिन इस बार वह हादसे का शिकार हो गया. पीड़ित की पत्नी ली के मुताबिक़, लाइव कैमरे पर आने से पहले भी शराब पी चुका था.
चीन में चला है लाइव शराब पीने का ट्रेंड
चीन में सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे से शर्त लगा शराब पी रहे हैं. ऐसे में वह हादसे का शिकार हो जा रहे हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान शराब पीने का चलन जोरों पर है. बस इसी चलन का हिस्सा बनने के बाद ब्रदर हुआंग अपनी जान गंवा बैठा. चीनी इन्फ्लुएंसर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दिख रहा है कि वह कैमरे पर शराब की बोतल लिए हुए है. उसने शराब पीते हुए अपना वीडियो भी बनाया है. चीनी मीडिया के अनुसार, वांग के 176,000 फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: बांध टूटने के बाद आई बाढ़ का दौरा करने पहुंचे ज़ेलेंस्की, बनाया आगे के लिए खास प्लान