नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में अभी भी जारी है. लगातार भारत में भी आंकड़े बढ़ रहे हैं. अब कोरोना को लेकर एक ऐसा दावा किया गया है जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है. यह दावा अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने किया है.


CDC ने सोमवार को कहा कि कभी-कभी कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकता है. हवा में मौजूद वायरस की छोटी-छोटी बूंदों से भी संक्रमण फैल सकता है. ये बूंदे हवा में कुछ मिनट से लेकर घंटों तक रह सकती हैं.


सीडीसी ने यह भी कहा है कि बंद जगहों पर, जहां अक्सर गीत संगीत या शारीरिक व्यायाम जैसे कार्यक्रम होते रहते हैं, वहां हवा से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है.


इसके अलावा वैज्ञानिकों का कहना है कि जब भी कोई संक्रमित बोलता, खांसता या लंबी सांस भी छोड़ता है तो उसके मुंह या नाक से निकलने वाले कोरोना वायरस युक्त ड्रॉपलेट्स उस इमारत के पूरे वातावरण में फैलते, रुकते या फिर किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. इसी कारण वैज्ञानिकों ने कहा है कि आप जिस भी घर में रह रहे हैं वहां हवा अंदर बाहर जाने का प्रावधान होना जरूरी है.