Covid-19 की जांच के लिए आ गई एक और Testing Kit, केवल 4 मिनट में बता पाएगा रिजल्ट
Corona Testing Kit: कोविड संक्रमण के तेज रफ्तार के दौरान में सबसे पहली चुनौती इसकी जांच को लेकर आती है
Corona Testing Kit: कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया बुरी तरह प्रभावित हुई है. देश कोरोना की तीसरी लहर से जूझ रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की रफ्तार में कमी देखी गई है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमें कोरोना संक्रमण और उसके जांच को लेकर बेफिक्र हो जाना चाहिए.
कोविड संक्रमण के तेज रफ्तार के दौरान में सबसे पहली चुनौती इसकी जांच को लेकर आती है. कोरोना के दौरान मरीज में होने वाले लक्षणों की गंभीरता का पता समय पर नहीं लगाया गया तो यह जीवन के लिए खतरा पैदा कर देता है. इस बीच चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने एक नया कोरोनावायरस टेस्टिंग किट विकसित किया है जो PCR लैब टेस्ट जैसा ही रिजल्ट केवल चार मिनट में दे सकता है.
PCR संक्रमण का पता लगाने का सटीक तरीका
मालूम हो कि पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (PCR) टेस्ट को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए सबसे सटीक और संवेदनशील माना जाता है, लेकिन आमतौर पर इसका रिजल्ट सामने आने में कई घंटे लग जाते हैं. शंघाई में फुडन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं का कहना है कि अब उनके पास इसका समाधान है. नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग जर्नल में सोमवार को प्रकाशित एक पीयर-रिव्यू लेख में, टीम ने कहा कि उनका सेंसर जो स्वैब से जेनेटिक मटेरियल का विश्लेषण करने के लिए माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक का उपयोग करता है. इसके इस्तेमाल से समय लेने वाली कोविड लैब टेस्ट के समय को कम किया जा सकता है.
टीम ने कहा कि "हमने एक एकीकृत और पोर्टेबल प्रोटोटाइप डिवाइस में SARS-CoV-2 का पता लगाने के लिए एक इलेक्ट्रोमैकेनिकल बायोसेंसर इम्पलांट किया, जिसके कारण केवल चार मिनट से भी कम समय में (वायरस RNA) का पता लगा लिया जाता है. इस तरह के त्वरित परीक्षण स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमित व्यक्तियों का शीघ्रता से पता लगाने, उनके समय की बचत करने और उन्हें संक्रमित व्यक्ति को बेहतर सलाह और उपचार प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: