Coronavirus: क्या अमेरिका में खत्म हो चुका है कोरोना महामारी का दौर? डॉ एंथनी फाउची ने किया ये दावा
Corona Pandemic: फाउची ने एक कार्यक्रम में कहा कि कोरोना वायरस जनित महामारी दुनिया के अधिकांश हिस्से के लिए महामारी बनी हुई है और अमेरिका के लिए भी खतरा टला नहीं है.
![Coronavirus: क्या अमेरिका में खत्म हो चुका है कोरोना महामारी का दौर? डॉ एंथनी फाउची ने किया ये दावा Anthony Fauci said America come out of era of pandemic but danger is not averted Coronavirus: क्या अमेरिका में खत्म हो चुका है कोरोना महामारी का दौर? डॉ एंथनी फाउची ने किया ये दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/11ff9a17bcb4c3e425cf8aead36eef2a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Pandemic: अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि जहां तक संक्रमण के नए मामलों, अस्पताल में भर्ती होने और कोविड से होने वाली मौत का सवाल है, तो अमेरिका महामारी के दौर से निकल चुका है, लेकिन ऐसा लगता है कि कोविड-19 अब क्षेत्रीय महामारी बनती जा रही है जो कुछ क्षेत्रों में नियमित तौर पर उभर रही है.
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ फाउची ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि कोरोना वायरस जनित महामारी दुनिया के अधिकांश हिस्से के लिए महामारी बनी हुई है और अमेरिका के लिए भी खतरा टला नहीं है. उन्होंने कहा कि वह महामारी के सबसे खराब दौर की बात कर रहे हैं.
सर्दियों में ओमिक्रोन के कारण बड़ी तबाही हुई थी- फाउची
फाउची ने कहा, "एक दिन में नौ लाख नए मामले सामने नहीं आ रहे और हजारों लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो रहे और न ही इतनी बड़ी संख्या में मौत हो रही है." उन्होंने अपने पहले के बयान पर आज बुधवार को वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र को स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सर्दियों में ओमिक्रोन के कारण बड़ी तबाही हुई थी और वह वैश्विक महामारी के क्षेत्रीय महामारी में परिवर्तित होने के बारे में कह रहे थे.
डब्ल्यूएचओ की चेतावनी, महामारी अभी खत्म नहीं हुई
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि भले ही वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट जारी है, लेकिन महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. कोविड-19 के मामलों में कमी का कारण बड़े पैमाने पर परीक्षण दरों (टेस्टिंग रेट्स) में गिरावट भी बताया जा रहा है.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेब्येयिसस ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले हफ्ते, डब्ल्यूएचओ को सिर्फ 15,000 से अधिक कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की जानकारी मिली है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम साप्ताहिक संख्या है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)