PM Modi On New Australian PM: ऑस्ट्रेलिया के अगले पीएम होंगे एंथनी अर्बन, पीएम मोदी ने दी बधाई
PM Modi Congratulates New Australian PM: लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बानीज ने चुनावी जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई लोगों को एक साथ लाना चाहते हैं.
PM Modi On New Australian PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बनीज को आम चुनावों में जीत की बधाई दी हैं. बता दें लेबर पार्टी ने 2007 के बाद पहली चुनावी जीत हासिल की है. विपक्षी नेता एंथनी अल्बानीस को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.
पीएम मोदी ने अल्बानीज को टैग करते हुए ट्वीट किया, “ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की जीत और प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव के लिए मैं आपको बधाई देता हूं! मैं अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा प्राथमिकताओं के लिए काम करने के लिए उत्सुक हूं.”
Congratulations @AlboMP for the victory of the Australian Labor Party, and your election as the Prime Minister! I look forward to working towards further strengthening our Comprehensive Strategic Partnership, and for shared priorities in the Indo-Pacific region.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2022
वहीं लेबर पार्टी के नेता एंथनी अल्बानीज ने चुनावी जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया में कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई लोगों को एक साथ लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि लोग एक साथ आना चाहते हैं, हमारे सामान्य हित की तलाश करना चाहते हैं, सामान्य उद्देश्य की भावना की ओर देखना चाहते हैं. मुझे लगता है कि लोगों के पास पर्याप्त विभाजन है, वे जो चाहते हैं वह एक राष्ट्र के रूप में एक साथ आना है और मैं इसका नेतृत्व करने का इरादा रखता हूं."
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अंतिम चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली. मॉरिसन ने कहा, "आज रात मैंने विपक्ष के नेता और आने वाले प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से बात की है और मैंने उन्हें उनकी चुनावी जीत पर बधाई दी है." उन्होंने कहा, "मैं हमारे देश में हो रही उथल-पुथल के बारे में सोचता हूं, और मुझे लगता है कि हमारे देश के लिए ठीक होना और आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है."
यह भी पढ़ें: