अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने राज्य के उप सचिव और लंबे समय तक विदेश नीति सलाहकार एंटनी ब्लिंकेन को राज्य सचिव के पद पर नामित करने की घोषणा की. एंटनी ब्लिंकेन के पास एक गठबंधन निर्माता होने और पारंपरिक विदेश नीति के प्रस्तावक होने का एक ट्रैक रिकॉर्ड है. इसे बाइ़डेन की पैक्ड विदेश नीति के एजेंडे के विस्तार के तौर पर देखा जा रहा है.


नव निर्वाचित राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो अधिकांश ट्रम्प प्रशासन के फैसलों को उलटने की तैयारी हो रही है. उल्लेयखनीय है कि पूर्व राज्य सचिव जॉन कैरी को बाइ़डेन की तरफ से जलवायु दूत नियुक्त किया गया है.


58 वर्षीय ब्लिंकेन ने बराक ओबामा प्रशासन के दौरान उप विदेश मंत्री उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के तौर पर कार्य किया है. वह बाइडन के 2020 के राष्ट्रपति अभियान के लिए एक विदेश नीति सलाहकार भी हैं.


यह खबर ऐसे समय पर आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में अपनी हार को स्वीकार करने से मना कर दिया है. उन्होंने बाइडन और उनकी पार्टी पर चुनावी गिनती में धांधली का आरोप लगाते हुए अदालत का रुख किया है. अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को पूर्ण बहुमत मिला है.


न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि बाइडन ने पहले से विदेश मंत्री के लिए एंटनी ब्लिंकेन को चुनाव कर लिया है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बाइडन की कैबिनेट में किसे कौन सा पद मिलेगा, इसकी पहली घोषणा 24 नवंबर यानी मंगलवार को होने की उम्मीद है.


बाइडन के चीफ ऑफ स्टाफ रॉन क्लैन ने रविवार को एबीसी न्यूज को बताया कि इस सप्ताह के मंगलवार को राष्ट्रपति की कैबिनेट की नियुक्तियों के बारे में पहली घोषणा की जाएगी. यानी बाइडन कैबिनेट के शुरुआती मंत्रियों के बारे में मंगलवार को घोषणा कर दी जाएगी.


चुनाव के बाद, बाइडन ने वादा किया है कि उनका मंत्रिमंडल अमेरिका की तरह दिखेगा और देश के आधुनिक राजनीतिक इतिहास में सबसे विविध होगा.