Pakistan: पाकिस्तान में प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकर की कार्यवाहक सरकार देश के इतिहास में सबसे लंबे समय तक रहने वाली अंतरिम सरकार बन गई है. दरअसल, संविधान के मुताबिक, पड़ोसी मुल्क में 90 दिनों के भीतर चुनाव करवाए जाने थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पहले ही कह दिया था कि वह इतनी जल्दी चुनाव नहीं करा सकता है. ऐसे में कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकर को पदभार संभाले 131 दिन हो चुके हैं. 


जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान दूसरी सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली अंतरिम सरकार का नेतृत्व मियां मुहम्मद सूमरो ने किया था. सूमरो का कार्यकाल 16 नवंबर, 2007 से 24 मार्च, 2008 तक 130 दिनों के लिए किया था. प्रधानमंत्री अनवार-उल-हक काकर ने 14 अगस्त, 2023 को आठवें कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और उसी दिन उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई थी.


काकर के पहले कार्यवाहक सरकारें 


रिपोर्ट के अनुसार, काकर से पहले न्यायमूर्ति नसीरुल मुल्क 1 जून 2018 से 18 अगस्त 2018 तक 79 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधान मंत्री रहे थे. वहीं, नसीरुल मुल्क के पहले न्यायमूर्ति मीर हजार खान खोसो 25 मार्च, 2013 से 4 जून, 2013 तक 71 दिनों के लिए अंतरिम प्रधान मंत्री थे. इससे पहले कार्यवाहक पीएम के तौर पर देश की कमान संभालने वालों की बात करें तो मलिक मेराज खालिद 5 नवंबर, 1996 से 16 फरवरी, 1997 तक 104 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधान मंत्री बने. वहीं, मोइनुद्दीन अहमद कुरेशी 18 जुलाई, 1993 से 18 अक्टूबर, 1993 तक 92 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधान मंत्री बने थे.


सबसे छोटे कार्यकाल वाली सरकार 


पाकिस्तान में कार्यवाहक पीएम के सबसे छोटे कार्यकाल की बात करें तो बलख शेर मजारी का कार्यकाल सबसे छोटा था. उन्होंने 18 अप्रैल 1993 से 26 मई 1993 तक 38 दिनों तक मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्य किया. जबकि गुलाम मुस्तफा जटोई ने 6 अगस्त, 1990 से 5 नवंबर, 1990 तक 91 दिनों के लिए प्रधान मंत्री के रूप में कार्यवाहक व्यवस्था का नेतृत्व किया. बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग ने चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया है. 


ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायली हमले में एक ही परिवार के 70 लोगों की मौत, जो बाइडेन ने नेतन्याहू को घुमाया फोन, जानें युद्ध से जुड़ी हर बात