(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Apple Sues NSO Group: Apple ने NSO ग्रुप पर दायर किया मुकदमा, iPhone यूजर्स को निशाना बनाने का आरोप
Apple Sues NSO Group: ऐप्पल ने अपनी शिकायात में कहा कि एनएसओ ग्रुप के स्पाइवेयर पेगासस से ऐप्पल ग्राहकों को निशाना बनाया गया है.
Apple Sues NSO Group: टेक दिग्गज कंपनी ऐप्पल ने इज़राइल के एनएसओ समूह के खिलाफ ऐप्पल यूजर्स की निगरानी और उन्हें निशाना बनाने के आरोप में कैलिफोर्निया की फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. ऐप्पल ने अदालत में दायर शिकायत में कहा कि एनएसओ समूह ने अत्यधिक परिष्कृत साइबर-निगरानी मशीनरी बनाई है, जिसका नियमित और खुले तौर पर दुरुपयोग हो रहा है."
ऐप्पल ने शिकायात में क्या कहा?
इसके साथ ही, ऐप्पल ने अपनी शिकायात में कहा कि एनएसओ ग्रुप के स्पाइवेयर पेगासस से ऐप्पल ग्राहकों को निशाना बनाया गया है. ऐप्पल ने कहा कि एनएसओ ग्रुप के स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल दुनिया भर में ऐप्पल ग्राहकों की एक छोटी संख्या पर हमला करने के लिए किया गया था.
एप्पल के सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट क्रेग फेडेरिघी ने एनएसओ समूह को राज्य प्रायोजित बताते हुए कहा कि यह बिना किसी प्रभावी जवाबदेही के परिष्कृत निगरानी प्रौद्योगिकियों पर लाखों डॉलर खर्च करते हैं. इसे बदलने की जरूरत है.
एनएसओ ग्रुप का कोई जवाब नहीं आया
हालांकि, एनएसओ ग्रुप कई बार गलत काम करने से इनकार कर चुका है और कह चुका है कि उसके उत्पादों का इस्तेमाल सरकारों द्वारा आतंकवाद और अपराध को रोकने के लिए किया जाता है. फिलहाल, समूह ने ऐप्पल द्वारा दायर वाद पर अभी कोई बयान नहीं दिया.
एनएसओ ग्रुप पर सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक (कंपनी का नाम मेटा) द्वारा भी मुकदमा चलाया जा रहा है. इसके अलावा हाल ही में इसे अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा ब्लैकलिस्ट किया गया था. इसके बाद अब ऐप्पल की कार्रवाई इसके लिया नया झटका है.
विवादों में एनएसओ ग्रुप
बता दें कि कुछ ही वक्त पहले सुरक्षा शोधकर्ताओं ने पाया था कि दुनिया भर में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और यहां तक कि कैथोलिक पादरियों के फोन में सेंध लगाने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किया जा रहा है. पेगासस, एनएसओ ग्रुप का स्पाईवेयर है.
इस पर पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी. भारत में भी इस पर काफी चर्चा रही थी. विपक्ष ने इसके लिए मोदी सरकार को जमकर निशाने पर लिया था.
ये भी पढ़ें-
Best Recharge Plan: अब अचानक मोबाइल डेटा खत्म होने पर रीचार्ज के लिए नो टेंशन, Jio दे रहा डेटा लोन
iPhone 14 Features: आईफोन 14 सीरीज में हो सकता है USB-C पोर्ट, कई रिपोर्ट्स से तेज हुईं अटकलें