(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हैलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पाकिस्तानी कोर कमांडर की जगह लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर की नियुक्ति, इस वजह से रहे थे चर्चा में
Pakistan News: कमांडर गफूर भारत में इसलिए जाने जाते हैं क्योंकि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान वे पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, आईएसपीआर के चीफ (डीजी) थे.
Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) के चर्चित मिलिट्री कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल आसिफ गफूर को पाकिस्तानी सेना के क्वेटा कोर (XII) का कमांडर नियुक्त किया गया है. ये पोस्ट हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए कोर कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली की जगह खाली हुई थी. दरअसल पाकिस्तानी सेना के शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली अपने सेना के अन्य पांच वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर 1 अगस्त को हेलीकॉप्टर से जा रहे थे. इसी बीच सेना का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान के निचले इलाकों से होकर गुजरा. जिसके बाद से ही हैलीकॉप्टर पाकिस्तानी सेना के रडार से गायब हो गया था.
उस वक्त हैलीकॉप्टर में बलूचिस्तान इलाके में तैनात फ्रंटियर कॉर्प्स के चीफ और पाकिस्तानी मिलिट्री इंटेलिजेंस के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली समेत सेना के पांच अन्य अधिकारी मौजूद थे. हैलीकॉप्टर के गायब हो जाने पर अनुमान लगाया जा रहा था कि इस काम को बलूचिस्तान के विद्रोहियों ने अंजाम दिया है और हेलीकॉप्टर को मार गिराया है. हालांकि इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पाई थी.
छह अधिकारियों की मौत
पाकिस्तानी सेना और एविएशन मिनिस्ट्री ने एक बड़े ऑपरेशन के बाद पता चला की हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है और इस घटना में सभी छह अधिकारियों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी तरफ नए कमांडर गफूर भारत में इसलिए जाने जाते हैं क्योंकि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान वे पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग, आईएसपीआर के चीफ (डीजी) थे. उन्होनें ही अपने ट्वीट के जरिए पूरी दुनिया को भारत की एयर स्ट्राइक की जानकारी दी थी. विंग कमांडर अभिनंदन के पकड़े जाने पर गलत ट्वीट कर वे फंस गए थे कि भारत के दो पायलट पकड़े गए हैं जबकि एक पायलट पाकिस्तानी सेना का था.
ये भी पढ़ें:
हैदराबाद से सटे शमशाबाद में मस्जिद गिराने पर भारी बवाल, AIMIM का प्रदर्शन, इलाके में धारा 144 लागू