मिस्र: खुदाई में कब्रिस्तान से मिले 2500 साल पुराने ताबूत, मंत्री ने देर से ऐलान के पीछे बताई ये वजह
मिस्र में कब्रिस्तान से 2500 साल पुराने ताबूतों को निकाला गया है.कोरोना महामारी के चलते पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है.सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खुदाई करा रही है.
![मिस्र: खुदाई में कब्रिस्तान से मिले 2500 साल पुराने ताबूत, मंत्री ने देर से ऐलान के पीछे बताई ये वजह Archaeologists discover 27 ancient wooden coffins buried in Egypt for 2500 years मिस्र: खुदाई में कब्रिस्तान से मिले 2500 साल पुराने ताबूत, मंत्री ने देर से ऐलान के पीछे बताई ये वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/21185333/pjimage-2020-09-21T132252.699.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मिस्र: खुदाई के दौरान पुरातत्विदों को 2500 साल पुराने कुल 27 ताबूत मिले हैं. इस महीने की शुरुआत में 13 और दफ्न ताबूतों को निकाला गया गया था. उसके बाद एक प्राचीन कबिस्तान से 14 अन्य ताबूतों का पता लगाया गया.
मिस्र में कब्रिस्तान से 2500 साल पुराने मिले ताबूत
विशेषज्ञों के मुताबिक सक्कारा प्रांत में खोज को पहली बार बड़े पैमाने पर अंजाम दिया गया है. मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर बताया, "शुरुआती शोध से पता चला है कि ये ताबूत पूरी तरह बंद थे. उसे दफनाए जाने के वक्त से अब तक नहीं खोला गया है." खुदाई में मिले लकड़ी के ताबूत के कई फोटो को देखकर खूबसूरत पेंटिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है.
https://www.facebook.com/moantiquities/posts/3418995644812728
मंत्रालय ने ये भी कहा कि खुदाई का काम आगे भी किया जाएगा क्योंकि उसे मौके से और भी ताबूत मिलने की उम्मीद है. आपको बता दें कि मिस्र के पर्यटन उद्योग को कोरोना वायरस महामारी से जबरदस्त धक्का लगा है. उसकी मंशा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पुरातात्विक खोज को बढ़ावा देने की है. जुलाई में आम लोगों के लिए अन्य पुरातात्विक स्थलों के अलावा मशहूर गीजा पिरामिड को दोबारा खोला गया. मिस्र में छुट्टी मनाने आनेवालों को आकर्षित करने के लिए टूरिस्ट वीजा फीस को हटा दिया गया है.
मलाला यूसुफजई ने कहा- कोरोना संकट खत्म होने के बाद 2 करोड़ से अधिक लड़कियां स्कूल नहीं जा पाएंगी
फिर सामने आई नेपाली ज़मीन पर चीनी कब्ज़े की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)