पुरातत्वविदों ने पाकिस्तान में खोजा तीन हजार साल पुराना शहर, मिले हिन्दू मंदिरों के प्रमाण
इस खोज में तत्कालीन हिन्दू मंदिरों, सिक्कों, स्तूपों, बर्तनों और हथियारों के प्रमाण मिले हैं. विशेषज्ञों को शहर में सिकंदर के आगमन से भी पहले के आबादी के सबूत मिले हैं.
पेशावर: पाकिस्तान और इटली के पुरातत्वविदों ने उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में संयुक्त रूप से की गयी खुदाई में तीन हजार वर्ष पुराना शहर खोज निकाला है. माना जा रहा है कि खुदाई में मिले अवशेष सिकंदर महान से संबंधित हैं.
खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में स्वात जिले के बरीकोट तहसील में खोजे गए शहर का नाम बजीरा है. खैबर पख्तूनख्वाह में खुदाई के दौरान पहले भी पांच हजार साल पुराने सभ्यता के अवशेष मिलते रहे हैं.
इस खोज में तत्कालीन हिन्दू मंदिरों, सिक्कों, स्तूपों, बर्तनों और हथियारों के प्रमाण मिले हैं.
पीएम मोदी के काफिले में शामिल हुई एक ऐसी कार, जिसकी खूबियां होश उड़ा देगी
सीबीआई ने इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी पॉर्न सामग्री से निपटने के लिए बनाई विशेष इकाई
विशेषज्ञों का मानना है कि 326 ईसा पूर्व में सिकंदर अपनी सेना के साथ स्वात आया था और उसने ओडीग्राम क्षेत्र में अपने विरोधियों को हराकर बजीरा शहर और एक किला स्थापित किया था.
विशेषज्ञों को शहर में सिकंदर के आगमन से भी पहले के आबादी के सबूत मिले हैं. सिकंदर से पहले भारतीय-यूनानी, बुद्धमत, हिन्दू शाही और मुस्लिम समुदाय के लोग इस शहर में रहते थे.
जब बाहुबली के संवाद लिखने वाले गीतकार से ट्विटर फॉलोअर ने पूछा कितने पढ़े हो
एक से ज्यादा बैंक खाते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं लेंगे जानकारी तो उठाना पड़ेगा घाटा