प्रिंस हैरी के ब्रीफकेस पर लिखे 'Archie’s Papa' ने खींचा सभी का ध्यान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को हाल ही में न्यूयॉर्क शहर में एक साथ देखा गया. इस दौरान प्रिंस हैरी के हाथों में ब्लैक कलर का ब्रीफकेस देखा गया जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल ग्लोबल सिटीजन इवेंट में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क शहर पहुंचे थे. जहां ड्यूक एंड डचेस ऑफ ससेक्स को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के कार्यालय से बाहर निकलते समय स्पॉट किया गया था. इस दौरान वह काले रंग के सूट पहने औऱ हाथ में काले रंग का ब्रीफकेस पकड़े दिखे थे. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों को उसमें कुछ खास नजर आ गया है, जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है.
प्रिंस हैरी के हाथ में दिखा खास ब्रीफकेस
दरअसल प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल दो बच्चों के माता-पिता हैं और इस यात्रा के दौरान वह उन्हें साथ नहीं लाए थे, इसलिए यात्रा पर आने के दौरान प्रिंस हैरी के हाथ में जो ब्रीफकेस देखा गया उसमें छोटे अक्षरों में 'आर्ची का पापा' लिखा हुआ था. इससे साफ पता चलता है कि प्रिंस हैरी अपने बेटे को काफी प्यार करते हैं और इस यात्रा के दौरान उसे काफी मिस भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसे लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
This brought such a huge smile to my face...
— Liv🍋 (@SkyJobs50) September 24, 2021
"Archie's papa" 💘💘💘 pic.twitter.com/RvlRjS3QAc
#ArchiesPapa 😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/vwXWrQUgSz
— The Gold Standard 💜 #WeThe15 (@InvictusbyPepp) September 23, 2021
#ArchiesPapa 😭😭😭😭😭 pic.twitter.com/vwXWrQUgSz
— The Gold Standard 💜 #WeThe15 (@InvictusbyPepp) September 23, 2021
"Archie's papa" "Lili's mom" their most important titles ✨✨
— Célia 🍒 (@_MrsWanted) September 23, 2021
बता दें कि प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल के बेटे का नाम आर्ची हैरिसन माउंटबेटन-विंडसर हैं. जिसका जन्म 6 मई 2019 को हुआ था. वहीं उनकी एक बेटी लिलिबेट डायना माउंटबेटन-विंडसर है, जिसका जन्म इस साल 4 जून को हुआ था. लिलिबेट ‘लिली’ डायना माउंटबैटन-विंडसर का जन्म कैलिफोर्निया के सेंटा बारबरा में हुआ था जहां ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स अब रहते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Vaccination In Israel: इजरायल ने टीका न लगवाने वाले शिक्षकों के पढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया, स्कूलों में एंट्री पर रोक