Argentina Storm: अर्जेंटीना में तूफान ने कहर मचा रखा है. पिछले सफ्ताह के अंत में इसकी वजह से 16 लोगों की मौत हो गई. तूफान की तेज हवाओं से राजधानी ब्यूनस आयर्स में पेड़ और लैंपपोस्ट भी गिरा दिए.


तूफान की वजह से 17 दिसंबर को ब्यूनस आयर्स जॉर्ज न्यूबेरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक पार्क किए गए हवाई जहाज का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं. देखा जा सकता है कि हवाई जहाज तेज़ हवाओं की वजह से रनवे पर 90 डिग्री तक घूम गई है. इस दौरान विमान पर चढ़ने वाली सीढ़ियों से भी टकरा गई.


देखें वीडियो:






तूफान का कहर


अर्जेंटीना और उसके पड़ोसी देश उरुग्वे में आए भारी तूफान ने अर्जेंटीना की राजधानी की इमारतों को नुकसान पहुंचाया है और बिजली गुल हो गई है. वहीं तूफान मेंब्यूनस आयर्स से 40 किलोमीटर दूर मोरेनो शहर में पेड़ की शाखा गिरने से एक महिला की मौत हो गई. उरुग्वे में रविवार तड़के तूफान के कारण पेड़ गिरने और छतों के उखड़ने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई भी कई मंत्रियों के साथ रविवार (17 दिसंबर) को बाहिया ब्लांका का दौरा किया था.


तेज़ हवाओं का शोर


ब्रिटेन से अर्जेंटीना की यात्रा पर आई 25 साल की क्लोरी येओमन्स ने बीबीसी को बताया कि उन्हें स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे मध्य ब्यूनस आयर्स स्थित उनके अपार्टमेंट में तूफान का पता लगा. वह कहती है, "मैंने अपने जीवन में कभी भी इतनी तेज़ हवाएं नहीं सुनी है. तभी मैंने कार अलार्म और बाहर दुर्घटना की आवाज सुनी. यह एक तूफान की तरह लग रहा था. मुझे लगा कि इमारत हिल रही है. मैं अपार्टमेंट के दूसरी तरफ बाथरूम में जाकर बैठ गई क्योंकि मुझे डर था कि एक पेड़ मेरी बालकनी में आकर गिरने वाला है."


ये भी पढ़ें:
Chinese Firm Scheme: इस कंपनी ने काम करने वालों के लिए लॉन्च किया स्कीम! 50 KM दौड़कर पाएं बेहतर बोनस