मेंडोजा: एशिया के बाहर सबसे ऊंचे पर्वत एकॉन्कागुआ के नजदीक शनिवार को अर्जेन्टीना में एक बस के पलट जाने में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी और 20 घायल हो गये.


चिली की कंपनी टर्बस की तरफ से संचालित की जा रही बस मेंडोजा से चिली की ओर जा रही थी. ब्यूनस आयर्स से करीब 1,000 किलोमीटर दूर एंडिस क्षेत्र में बस दुर्घटनाग्रस्त हुयी जिसमें 40 लोग सवार थे.


प्रांत के अवर स्वास्थ्य मंत्री ऑस्कर सागस ने स्थानीय समाचार नेटवर्क सिएटे डि मेंडोजा को बताया, ‘‘16 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी.’’