Argentina Vice President Attack: अर्जेंटीना (Argentina) की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज (Cristina Fernández) पर जानलेवा हमले की खबर सामने आ रही है. उपराष्ट्रपति के घर के बाहर ही एक बंदूकधारी शख्स ने उन पर पिस्टल तान दी. बताया जा रहा है कि, घटना के बाद हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टीना के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी थी.


क्रिस्टीना अपनी गाड़ी से उतरकर घर के अंदर जा रही थी कि तभी एक बंदूकधारी शख्स ने उन बेहद करीब से पिस्टल तान दी. इसी दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने तुरंत हरकत में आकर बंदूकधारी शख्स को दबोच लिया. ताजा जानकारी के मुताबिक, शख्स से पूछताछ की जा रही है.


अदालत से घर लौटी थीं क्रिस्टीना


घटना की एक फुटेज लोकल मीडिया की ओर से जारी की गई है जिसमें साफ देखने को मिल रहा है कि क्रिस्टीना भीड़ के सामने से निकलने की कोशिश कर रही है कि इसी बीच एक शख्स उन पर पिस्टल तान देता है. वहीं, पास खड़े लोगों समेत सुरक्षाबलों ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी शख्स को पीछे धकेला. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के ब्राजील मूल के होने की आशंका है.






बताया जा रहा है कि क्रिस्टीना भ्रष्टाचार के मुकदमे के बीच में है और वो अदालत से अपने घर लौटी थी कि इसी दौरान ये घटना घटी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस्टीना ने भ्रष्टाचार को लेकर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. बता दें, क्रिस्टीना साल 2007 से 2015 तक अर्जेंटीना की राष्ट्रपति रह चुकी हैं.


यह भी पढ़ें.


Delhi: CBI हेडक्वार्टर में कार्यरत डिप्टी लीगल एडवाइजर ने की आत्महत्या, अपने ही घर में लगाई फांसी