(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मैनचेस्टर धमाके बाद भावुक हुईं सिंगर अरियाना, बोलीं- 'मैं टूट गई हूं'
नई दिल्ली: सिंगर अरियाना ग्रैंडे ने मैनचेस्टर में उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में हुए धमाके से मरने वालों और घायलों के लिए अपना दुख जताया है. अरियाना ने ट्वीट में लिखा, 'मैं टूट गई हूं. तहे दिल से माफी चाहती हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं.' मैनचेस्टर में अरियाना के कॉन्सर्ट में हुए धमाके में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा के घायल होने की खबर है.
ब्रिटेन की पुलिस इस धमाके को आतंकवादी हमले के रूप में देख रही हैं. यह धमाका तब हुआ जब मैनचेस्टर अरेना में म्यूजिक कॉन्सर्ट खत्म होने जा रहा था. इस धमाके ने मैनचेस्टर अरेना को हिलाकर रख दिया. 23 साल की यूएस सिंगर अरियाना ग्रैंडे के कॉनसर्ट में उस वक्त 21,000 फैंस की तादाद में ज्यादातर टीनएज और उन से छोटी उम्र के फैंस शामिल थे.
साल 2005 में ब्रिटेन में हुए आतंकी हमले के बाद यह सबसे घातक हमला बताया जा रहा है.
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के चीफ कॉन्स्टेबल इयान हॉपकिंस ने कहा कि करीब 50 लोगों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. धमाके के बाद दर्जनों लड़कियों को नजदीकी हॉलिडे इन एक्सप्रेस होटल में ले जाया गया.