20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका में सुरक्षा एजेंसियां अरल्ट पर हैं. हाल ही में कैपिटल हिल पर हुई हिंसा ने पुलिस को और भी चौकन्ना कर दिया है. वॉशिंगटन में पुलिस ने कल अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल’ के नजदीक एक इन्वेस्टिगेशन पॉइंट पर एक व्यक्ति के पास से एक हैंडगन और 500 राउंड गोलियां बरामद कीं और उसे गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने बताया कि वेज्ले एलन बीलर को शुक्रवार को कैपिटल के नजदीक रोका गया था और उस पर बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल रखने का आरोप है. अदालती डाक्यूमेंट्स के मुताबिक, बीलर जांच बिंदु पर पहुंचा था लेकिन उसके पास इस इलाके में प्रवेश के लिए कोई वैध डाक्यूमेंट्स नहीं थे.


हैंडगन और 500 राउंड से अधिक गोलियां बरामद 


एक अधिकारी ने उसके वाहन पर ‘हथियार संबंधी स्टीकर’ देखा. जब बीलर से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पास एक हैंडगन है. पुलिस ने उसे वहीं पर हिरासत में ले लिया. उसके वाहन से नौ एमएम की हैंडगन और 500 राउंड से अधिक गोलियां मिलीं. अधिकारियों ने कहा कि उसके पास वॉशिंगटन में अपने साथ बंदूक रखने का लाइसेंस नहीं है.


ट्रंप के हजारों समर्थकों की पुलिस के साथ हुई थी झड़प  


बता दें कि ट्रंप के हजारों समर्थक कैपिटल में घुस आए और इस दौरान पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प हुई. इस घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन के नाम पर मोहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हुई. द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक संपादकीय का शीर्षक ‘ कैपिटल हमले के लिए ट्रंप को दोषी ठहराया जाए’ लगाया.


संपादकीय में ट्रंप को ठहराया गया था हिंसा का जिम्मेदार 


इस संपादकीय में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके प्रयासों का समर्थन करने वाले रिपब्लिकन को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए. यह हमला उस सरकार के खिलाफ है, जिसका वह नेतृत्व करते हैं और उस देश के खिलाफ है, जिससे प्रेम करने की शपथ उठाते हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें.


भारत पर दबाव बनाने की फिराक में चीन, पाक के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में बनाएगा 800 किमी लंबी सड़क


कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 10 करोड़ अमेरिकियों को लगेगी वैक्सीन, जो बाइडेन ने किया एलान