आर्मेनिया के प्रधानमंत्री और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री समेत उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
![आर्मेनिया के प्रधानमंत्री और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना Armenian Prime Minister and family tested positive for COVID-19 आर्मेनिया के प्रधानमंत्री और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/02105534/armenia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस ने आर्मेनिया के प्रधानमंत्री को अपनी चपेट में ले लिया है. उनका मेडिकल टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में आइसोलेशन में जाने का ऐलान कर दिया है.
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर में जारी है. इसकी चपेट में दिग्गज हस्तियां भी आ रही हैं. पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और अब आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. उनके साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो जाने के बाद प्रधानमंत्री निकोल पाशिनियन परिवार समेत आइसोलेशन में चले गए हैं. निकोल पाशिनियन ने कहा कि उन्हें कोरोना का लक्षण जाहिर नहीं हो रहा है. फिर भी सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए प्रधानमंत्री आवास से काम करना जारी रखेंगे. दरअसल प्रधानमंत्री कोरोना योद्धाओं से मिलने का मंसूबा बना रहे थे. इसलिए मुलाकात से पहले उन्होंने कोरोना का जांच कराया. जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई.
भारत के प्रधानमंत्री ने ठीक होने की कामना की
उनका मानना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकारी कार्यक्रम के दौरान संक्रमित हुए. जब सरकारी मीटिंग हो रही थी तब एक कर्मचारी ने टेबल पर पानी का बोतल रख रहा था. उसने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण नहीं पहना था. प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय का स्टाफ कोविड-19 की जांच नहीं कराएगा. अगर ऐसी जरूरत महसूस हुई तब डॉक्टर की सलाह से कदम उठाया जाएगा. फिलहाल प्रधानमंत्री के संपर्क में रहनेवाले लोगों ने खुद के लिए हिफाजती उपाय अपना रखा था. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संकट की घड़ी में आर्मेनिया के साथ खड़ा होने का संकल्प दोहराया है. उन्होंने प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान और उनके परिवार के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की.
In this difficult time of COVID-19 pandemic, wishing Armenian PM @NikolPashinyan and his family a speedy recovery. India stands with Armenia in the fight against COVID-19.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 1, 2020
भारत के साथ चीन के रवैये पर अमेरिका चिंतित, कहा- ताकत सही तय नहीं करती, नियम मानने होंगे
सीमा विवाद पर बोला चीन- स्थिति स्थिर, दोनों पक्षों के पास बे रोक-टोक संपर्क की व्यवस्था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)