इस्लामाबादः पाकिस्तान ने भारत के नए सेना प्रमुख के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है. सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि भारत को नियंत्रण रेखा के पार एहतियातन हमला करने का अधिकार है. उन्होंने कहा था कि सीमापार आतंकवाद पर देश की जबर्दस्त कार्रवाई की नई सोच की झलक दृढ़तापूर्वक दिखा दी गई है.


पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ''हम नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एहतियात के तौर पर हमला करने के भारत के नए सेना प्रमुख के गैर जिम्मेदाराना बयान को खारिज करते हैं.''


इससे पहले सेना प्रमुख ने कहा था, ''अगर पाकिस्तान, राज्य प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति को नहीं रोकता है तो हमारे पास ऐसी स्थिति में आतंक के खतरे वाले स्रोतों पर हमला करने का अधिकार है. सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट अभियान के दौरान हमारे जवाब में इस सोच की झलक मिल चुकी है.''


पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, ''किसी को भारत के बालाकोट दुस्साहस के बाद पाकिस्तान के मुंहतोड़ जवाब को नहीं भूलना चाहिए.''


पाकिस्तान पर नए थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरावणे ने साधा निशाना, कहा- आतंकवाद पड़ोसी देश की नीति


जनरल Bipin Rawat नए रोल में नया इतिहास लिखने वाले हैं ?