Arshad Nadeem Viral Video : पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है, जिसके बाद पूरे पाकिस्तान में उनकी हौसला अफजाई की जा रही है. शहर के नेता से लेकर इमाम तक उन्हें जाकर कैश इनाम दे रहे हैं. ऐसे ही एक लाइव वीडियो में शहजाद हकीम नाम के शख्स अरशद नदीम को इनाम देने पहुंचे. उन्होंने अरशद नदीम की तारीफ की और कैश प्राइस भी दिया. साथ ही सरकार से भी ऐसे ही इनाम देने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि इनाम के असकी हकदार ऐसे लोग हैं, जिन्होंने गोल्ड जीतकर पाकिस्तान का नाम रोशन किया है. 


'यह बहुत ही निम्न स्तर की गंदगी है'
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के लोग ही इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. अहमद अमीन खान नाम के शख्स ने कैमरे के सामने इस तरह पैसे देना बेशर्मी बताया. उन्होंने कहा कि देश के नायक को इस तरह पैसे देना किसी गंदगी से कम नहीं हैं. अहमद अमीन खान ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- यह आदमी हमारे राष्ट्रीय नायक के पास सिर्फ कैमरों के सामने पुरस्कार राशि देने के लिए गया, यह आदमी हमारे समाज से कब मिटेगा, यह बहुत ही निम्न स्तर की गंदगी है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- ये है पाकिस्तान का हीरो जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया , ऐसा मत करो.





नीरज चोपड़ा की मां का बयान हुआ था वायरल

भारत के नीरज चोपड़ा ने इस खेल में सिल्वर मेडल जीता था. इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा की मां का बयान काफी वायरल हुआ था. नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा था कि हम बहुत खुश हैं, हमें तो सिल्वर भी गोल्ड जैसा लग रहा है. जब उनसे अरशद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं, जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है. मेहनत करके हासिल किया है. इस बयान की काफी चर्चा हुई थी.