जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को जायज और संविधान सम्मत बताया है. शीर्ष अदालत ने फैसले में कहा है कि अनुच्छेद 370 एक अस्थाई प्रावधान था, केंद्र सरकार ने जो भी फैसला लिया था वो संविधान के दायरे में लिया गया फैसला था. इसके साथ ही कोर्ट ने चुनाव आयोग को सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का भी आदेश दिया है.
पाकिस्तान में खलबली
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को कुछ नहीं सूझ रहा है. विदेश मंत्रालय इसे लेकर बयान जारी कर सकती है, लेकिन अब कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विदेश मंत्रालय सोमवार शाम को इस मामले पर प्रतिक्रिया दे सकता है.
शहबाज शरीफ ने अलापा पुराना राग
पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के खिलाफ फैसला देकर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है. शहबाज ने कहा कि अदालत ने लाखों कश्मीरियों के 'बलिदान' को धोखा दिया है और इस फैसले को न्याय की हत्या को मान्यता देने के तौर पर देखा जाएगा.
पाकिस्तान की उड़ी नींद
जम्मू कश्मीर से अनुछेद 370 के हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत का विरोध किया था. कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इसका जिक्र किया था. इस साल भारत ने जी-20 की कुछ बैठकें कश्मीर में भी की थी. इस पर पाकिस्तान ने जहर उगला था.
ये भी पढ़ें:
Watch: नवाज शरीफ का 'भारत प्रेम' देख भड़के पाकिस्तानी, जानें कारगिल को लेकर पाकिस्तानियों ने क्या कहा