(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिंदू धर्म में 'शक्ति' क्या है? पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर इंडियन मुस्लिम लड़की ने कहा- जय श्री राम...
Arzoo Kazmi Latest Video: आरजू ने सवाल करते हुए पूछा कि 'शक्ति' का मतलब तो पॉवर होता है. इसपर भारतीय महिला ने जवाब देते हुए कहा नहीं हमारे यहां धर्म ग्रंथों के अनुसार 'शक्ति' का अर्थ देवी होता है.
Arzoo Kazmi Latest Video: पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर आरजू काजमी का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह हाल ही में राहुल गांधी की ओर से दिए गए भाषण पर बातचीत करती नजर आईं. उन्होंने ऑनलाइन वीडियो कॉल पर भारतीय महिला एक्सपर्ट के साथ खास बातचीत की. इस दौरान जानना चाहा कि हिंदू धर्म में 'शक्ति' का क्या अर्थ होता है.
भारतीय महिला जिनका नाम नाजिया इलाही खान है ने जवाब देते हुए कहा कि जय श्री राम, मैंने अबतक जिन भारतीय वेदों, रामायण और ग्रंथों से ज्ञान प्राप्त किया है उसमें 'शक्ति' का अर्थ 'देवी' है. यहां नारी को माता के रूप में पूजते हैं. ऐसे में नारी/देवी को ललकारना राहुल गांधी की ओर से बड़ी गलती हो गई है.
भारतीय महिला ने बताया कि बीते कल मैंने देश के एक बड़े न्यूज चैनल पर खास बातचीत की. इस दौरान मैंने कहा कि 'शक्ति' के खिलाफ जो राहुल बाबा लड़ रहे हैं जरा रोड पर उतर जाएं और भारत की 'शक्ति' से लड़कर दिखाएं. देश की एक सौ नारी 'शक्ति' उन्हें बताएगी. दोबारा उनके इटली का टिकट कटवा देंगी.
महिला यूट्यूबर ने सवाल करते हुए पूछा कि 'शक्ति' का मतलब तो पॉवर होता है. इसपर भारतीय महिला ने जवाब देते हुए कहा नहीं हमारे यहां धर्म ग्रंथों के अनुसार 'शक्ति' का अर्थ देवी होता है. भारतीय महिला ने उदाहरण देते हुए समझाया कि हम अपने देश भारत को माता बोलते हैं. इसका अर्थ भारत की शक्ति हुई.
भारतीय महिला ने आगे कहा कि हमारे देश की जो महिलाएं होती हैं उन्हें पता है कि उन्हें कब दुर्गा बनना होता है, का लक्ष्मी, पार्वती, चंडी का रूप धारण करना है. ये हमें पता होता है. यह हमें कोई बताता नहीं है.
यह भी पढ़ें- भारत के CDS अनिल चौहान ने चीन को लेकर क्या कहा कि ड्रैगन को लगी मिर्ची, ग्लोबल टाइम्स ने क्या लिखा पढ़िए