अमेरिका में चीन के दूतावास ने अपने नागरिकों को "चिंताजनक" सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा पर पूरा ध्यान देने की चेतावनी दी है. दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा कि अमेरिका में चीन के खिलाफ बहुत "घृणा" है और कई एशियाई "दुर्भावनापूर्ण" हमलों का सामना करते हैं. चीनी नागरिकों की सुरक्षा से गंभीर रूप से समझौता करते हैं. चेतावनी में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों और चीनी-वित्त पोषित संस्थानों के कर्मचारी रिस्क पर हैं.
चीनी दूतावास का अपने नागरिकों को ये अलर्ट ऐसे सामने आया है जब अमेरिका और चीन के बीच ताइवान को लेकर तकरार चल रही है. अमेरिकी अधिकारियों का दल ताइवान की राजधानी ताइपे पहुंचा है. इसपर चीन ने खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका ताइवान की आजादी का समर्थन करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेन वेनबिन ने कहा है कि ताइवान के लिए अपने तथाकथित समर्थन का प्रदर्शन करने के लिए किसी को भी भेजने के अमेरिकी कोशिश बेकार है. हम अमेरिका से एक-चीन के सिद्धांत का पालन करने के लिए कहते हैं.
दरअसल, रूस और यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका को ताइवान में हमले की आशंका सता रही है. बीते कुछ महीनों में चीन ने अपनी सैन्य तैयारियां तेज की हैं. चीन बार-बार लड़ाकू जेट्स को ताइवान की सीमा पर भेजता है. कई बार चीनी युद्धपोत ताइवान की जलसीमा में भी दाखिल हो चुके हैं. चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता रहा है.