असांज ने ट्वीट कर कहा, बदनाम करने वालों को माफ नहीं करूंगा
लंदन: विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने बिना किसी आरोप के सात साल तक उन्हें हिरासत में रखने के लिए स्वीडिश अधिकारियों पर हमला किया है. असांज ने कहा है कि जिन लोगों ने उन्हें बदनाम किया है, उन्हें वह नहीं माफ करेंगे.
असांज ने स्वीडिश अभियोजक के उनके खिलाफ बलात्कार के आरोपों की जांच बंद करने का फैसला करने के कुछ घंटे बाद अपने गुस्से का इजहार करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. असांज के लंदन में इक्वाडोर दूतावास से आधिकारिक बयान जारी करने की उम्मीद है.
45 वर्षीय असांज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बिना किसी आरोप के मुझे सात साल तक हिरासत में रखा गया जबकि मेरे बच्चे बड़े हो गए और मेरा नाम बदनाम किया गया. मैं माफ नहीं करता हूं या भूलता नहीं हूं.’’ इससे पहले उन्होंने दूतावास के भीतर से अपनी मुस्कराती तस्वीर ट्वीट की थी.
Detained for 7 years without charge by while my children grew up and my name was slandered. I do not forgive or forget.
— Julian Assange (@JulianAssange) May 19, 2017