Moscow Car Bombing Case: रूस (Russia) की संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) ने यूक्रेन (Ukraine) की नागरिक नताल्या वोवक (Natalya Vovk) का एक वीडियो सार्वजनिक किया है. नताल्या मॉस्को में  कार बम विस्फोट में मारी गई पत्रकार दरिया दुगीना की मौत की मुख्य आरोपी हैं. सोमवार को जारी किये गये वीडियो में पत्रकार की हत्या की आरोपी नताल्या को अपनी बेटी के साथ रूस में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में उसको दुगीना की इमारत में घुसते हुए और जल्दबाजी में देश छोड़ते हुए दिखाया गया है.


43 वर्षीय वोवक को एफएसबी ने सोमवार को दुगीना की हत्या में आरोपी करार दिया था. नताल्या वोवक यूक्रेनी नागरिक है औपर वह 23 जुलाई को डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक लाइसेंस प्लेट का उपयोग करती हुई रूस पहुंची थी.


कैसे दिया साजिश को अंजाम?
रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि मॉस्को में रहते हुए, उसने अपने मिनी कूपर पर प्लेट पर नंबरों की अदला बदली की. यह मिनी कूपर उसकी ही एक मित्र की थी. उसकी वह मित्र सोवियत गणराज्य कजाकिस्तान की रहने वाली थी. सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि रविवार को अपने मिशन को अंजाम देने के बाद वोवक एस्टोनिया के लिए फरार हो गई. रूस ने नताल्या वोवक की तस्वीर और वीडियो जारी किया है.


कैसे हुई मौत?
30 वर्षीय दुगीना की शनिवार शाम मॉस्को में तब मौत हो गई थी जब वह अपने पिता और रूसी दार्शनिक अलेक्सांद्र डुगिन के साथ एक पारंपरिक पारिवारिक उत्सव में भाग ले रही थी. हालांकि रूसी सुरक्षा एजेंसियों का अंदेशा है कि नताल्या का टारगेट अलेक्सांद्र डुगिन थे क्योंकि बम उनकी गाड़ी में ही फिट किया गया था. 


घटना पर क्या बोले पुतिन?
व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने अलेक्सांद्र डुगिन (Alexander Dugin) की बेटी की हत्या को घृणित अपराध करार दिया है. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि एक नीच साजिश ने हमसे एक प्रतिभाशाली, दयालू, सबसे प्रेम करने वाली एक सुंदर आत्मा को हमसे छीन लिया है. यह एक बहुत नीच और क्रूर घटना है.


Jupiter New Pics: जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खींची बृहस्पति की अद्भुत नई तस्वीरें, खगोलशास्त्रियों में बढ़ी उत्सुकता


Sri Lanka: चीनी ‘जासूसी पोत’ श्रीलंका से एक हफ्ते बाद वापस लौटा, भारत ने जताई थी चिंता