AstraZeneca Vaccine: ऑस्ट्रिया ने कोविड वैक्सीन एस्ट्राजेनेका पर लगाई रोक, वैक्सीन लेने से हुई थी महिला की मौत
ऑस्ट्रिया में कोरोना वायरस को रोकने के लिए बनी वैक्सीन एस्ट्राजेनेका पर रोक लगा दी गई है. दरअसल एक महिला के वैक्सीन लेने के बाद मौत हो जाने की वजह से रोक लगाई गई है.
दुनियाभर के सभी देशों की तरह ऑस्ट्रिया में भी कोरोना वायरस के घातक प्रभाव को रोकने के लिए लोगों को वैक्सीन देने की शुरूआत हो चुकी है. हालांकि इस बीच पता चला है कि ऑस्ट्रिया में एस्ट्राजेनेका नाम की वैक्सीन देने पर अब रोक लगा दी गई है और इसकी मुख्य वजह एक महिला की मौत बताई जा रही है. दरअसल, जब एक 49 साल की महिला ने ये वैक्सीन ली तो कुछ समय के बाद उसकी मौत हो गई इस लिए सावधानी बरतते हुए वैक्सीन को अभी रोक दिया गया है. जिससे महिला के मौत की सही वजह पता लग सके.
वैक्सीन के एक बैच की दो रिपोर्ट:
एक स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक ऑस्ट्रियाई अधिकारियों ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लोगों को देने पर रोक लगा दी है. जबकि इस वैक्सीन ने जहां एक महिला की जान ली है तो वहीं दूसरी महिला को ठीक भी किया है. फेडरल ऑफिस फॉर सेफ्टी फॉर हेल्थ केयर को लोअर ऑस्ट्रिया प्रांत के ज़्वेटल के क्लिनिक में एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन के एक ही बैच की दो रिपोर्ट मिली हैं. जिसमें एक 49 साल की महिला की मौत हो जाती है, जबकि एक 35 साल की महिला ठीक हो रही है.
एस्ट्राजेनेका वैक्सीन सही या गलत? :
वहीं ये देखा गया है कि वैक्सीन को यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सही बताया था. और इसमें 23,000 लोग शामिल थे. साथ ही जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि एस्ट्राजेनेका कोविड 19 वैक्सीन सुरक्षित है, लेकिन महिला की मौत के बाद से एहतियात के रूप में वैक्सीन के बाकी स्टॉक को अब बेचा नहीं जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
कैसे हुई थी कोरोना वायरस की शुरुआत? वुहान में एक महीने की जांच के बाद WHO जारी करेगा रिपोर्ट
स्विटजरलैंड: बुर्का और नकाब पर बैन की तैयारी, जनमत संग्रह में 51 प्रतिशत लोग प्रतिबंध के समर्थन में