कोलंबो: तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर 1987 में राइफल के कुंदे से हमले की कोशिश करने वाले पूर्व श्रीलंकाई नाविक को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना की मौत की भविष्यवाणी करने पर गिरफ्तार कर लिया गया. पूर्व नाविक विजिता रोहणा विजेमुनी ने फेसबुक पर एक वीडियो डाला था जिसमें 26 जनवरी तक सिरीसेना की मौत की भविष्यवाणी की गई थी. श्रीलंका के अपराध अन्वेषण विभाग (crime investigation department) ने इस आरोप में विजेमुनी को गिरफ्तार किया.


पिछले माह मीडिया और संसदीय मामलों के मंत्रालय के सचिव निमाल बोपागे ने विजेमुनी के खिलाफ जांच के लिए पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व नाविक पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है. विजेमुनी ने जुलाई 1987 में भारत-श्रीलंका शांति समझौते पर दस्तखत करने कोलंबो की यात्रा पर आए राजीव गांधी पर राइफल से हमला करने की कोशिश की थी. उसे कोर्ट मार्शल किया गया था. वह जेल की अपनी सजा पूरी करने के बाद ज्योतिषी बन गया.