Sunita Williams Spacewalk after 12 Years : सुनीता विलियम्स 12 सालों के बाद अपनी पहली स्पेसवॉक करने जा रही हैं. नासा के एक बयान के मुताबिक, सुनीता विलियम्स गुरुवार (16 जनवरी,2025) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर एक मिशन में अपने साथी एस्ट्रोनॉट निक हेग के साथ न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर (NICER) एक्स-रे टेलीस्कोप की मरम्मत करेंगी.


इसके अलावा सुनीता विलियम्स उसके दिनों के बाद एक और स्पेकवॉक में हिस्सा लेंगी. ये दोनों स्पेसवॉक ISS को अपग्रेड करने और बनाए रखने के लिए नासा के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है. इनमें पहला मिशन 16 जनवरी (गुरुवार) को “US स्पेसवॉक 91” और 23 जनवरी (गुरुवार) को “US स्पेसवॉक 92” के रूप में किया जाएगा.


16 जनवरी को होगी पहली यात्रा


सुनीता विलियम्स 16 जनवरी (गुरुवार) को नासा के अंतरिक्ष साथी एस्ट्रोनॉट निक हेग के साथ ISS के ओरिएनटेशन को मेंटेन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली क्रिटिकल रेट जायरो असेंबली को बदलेंगी. इसके अलावा दोनों एस्ट्रोनॉट NICER एक्स-रे टेलीस्कोप के लाइट फिल्टर की निरीक्षण करेंगे और स्टेशन के एक डॉकिंग अडैप्टर पर नेविगेशन के लिए उपयोग किए जाने वाले रिफ्लेक्टर डिवाइस को बदलेंगे. वहीं, ये दोनों अल्फा मैग्नेटिक स्पेक्ट्रोमीटर के मेंटेनेंस के लिए उपयोग किए जाने वाले विभिन्न एक्सेस प्वाइंट्स और उपकरणों की भी जांच करेंगे.


ISS ने शेयर की मिशन की जानकारी






अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मिशन की जानकारी को शेयर किया. इसमें बताया गया कि 16 जनवरी के स्पेसवॉक का फोकस NICER टेलिस्कोप की मरम्मत पर होगा. निक हेग और स्टेशन के एक अन्य एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने पिछले साल ही स्पेसवॉक के लिए ट्रेनिंग की थी.


ISS ने लिखा, “सुनीता विलियम्स स्पेसवॉक के दौरान बिना निशान वाला सूट पहनेंगी, जबकि मिशन का नेतृत्व करने वाले निक हेग लाल स्ट्रीप वाला सूट पहनेंगे.” बता दें कि यह सुनीता विलियम्स का 8वां स्पेसवॉक होगा और निक हेग का चौथा स्पेसवॉक.


23 जनवरी को होगी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा


सुनीता विलियम्स का 23 जनवरी (गुरुवार) को होने वाला स्पेसवॉक भी एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन होगा. इस बार सुनीता विलियम्स दूसरे एस्ट्रोनॉट साथी बुट्च विलमोर के साथ मिलकर स्टेशन के ट्रस से एक एंटीना असेंबली को हटाएंगी, सतह के सैंपल को इकट्ठा करेंगी और Canadarm2 रोबोटिक आर्म के लिए एक स्पेयर जॉइंट तैयार करेंगी.


यह भी पढ़ेंः कैलिफोर्निया में धधक रही भयानक आग से अमेरिका झेल रहा इतिहास का सबसे बड़ा नुकसान