Astronaut Sunita Williams :  नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अभी अंतरिक्ष में फंसी हैं. उनके साथ बैरी विल्मोर भी गए थे, लेकिन अभी तक वापस नहीं आ पाए हैं. नासा की तरफ से लगातार वापस आने का टाइम बढ़ाया जा रहा है. अब सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी में लंबा समय लग सकता है. नासा के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की 2025 में पृथ्वी पर वापसी हो सकती. उन्हें वापस लाने के लिए सभी विकल्पों को देखा जा रहा है. एक विकल्प के तहत दोनों को 2025 में पृथ्वी पर वापस लाया जा सकता है. नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव ने कहा कि नासा का मुख्य विकल्प दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्षयान से वापस लाना है. इसके लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ काम किया जा रहा है. नासा ने कहा कि स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो सुनीता विलियम्स को क्रू 9 पर वापस भेजेंगे. 


फरवरी 2025 तक होगी वापसी!


दरअसल, बीच में खबर आई थी कि नासा ने स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन में देरी की घोषणा की है और इसका प्रक्षेपण 25 सितंबर तक टाल दिया है. हालांकि, पहले इसे अगस्त में भेजना था. नासा के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने दोनों यात्रियों को वापस लाने की योजना बनाई है. इसका लक्ष्य 2025 तक सुनीता विलियम्स और विल्मोर को धरती पर लाना है. उन्होंने अपना प्लान भी बताया. अधिकारी ने कहा कि क्रू 9 में केवल 2 यात्री ही उड़ान भर सकेंगे और फिर हम फरवरी 2025 में चार क्रू सदस्यों को वापस ला सकें.


बता दें कि बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में खराबी के बाद वापसी का मिशन रोक दिया गया है. दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून को रवाना हुए थे. इनका मिशन भी केवल 7 दिन का ही था, लेकिन अब 2 महीने से ज्यादा टाइम हो चुका है. अब उन्हें वापस कैसे लाया जाएगा, इस पर ही काम किया जा रहा है.