Sunita Williams: स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स किसे मिस करती हैं? पृथ्वी से 400Km दूर से बोलीं- ये है टेस्ट, हम...
Sunita Williams: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर, जिन्होंने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर पर उड़ान भरी थी. जोकि फरवरी 2025 तक अंतरिक्ष में फंसे रहेंगे.
Sunita Williams Press Conference: स्पेस में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती को बहुत याद करते हैं. शनिवार (14 सितंबर, 2024) को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) के दौरान दोनों ने पृथ्वी से 400 किमी दूर से अपना ताजा अपडेट दिया. सुनीता विलियम्स ने कहा, "स्पेस मेरे लिए पंसदीदा जगह में से एक है और मुझे यहां रहना पसंद है."
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन और प्रेस से बात करते हुए सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष यान की वापसी और फरवरी 2025 तक घर वापसी को स्थगित करने के फैसले पर विचार साझा किए. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने इस दौरान बताया कि उनके बोइंग के स्टारलाइनर को वापस जाते देखना काफी दुखद भरा था.
यह मेरे लिए खुशी की जगह- सुनीता विलियम्स
पीसी में सुनीता विलियम्स ने कहा कि स्टेशन जीवन में बदलाव "इतना कठिन नहीं था" क्योंकि दोनों अंतरिक्ष यात्री पहले भी वहां रह चुके थे. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए खुशी की जगह है. मुझे अंतरिक्ष में रहना बहुत अच्छा लगता है. हम स्टारलाइनर को पूरा करना चाहते थे और उसे वापस देश में उतारना चाहते थे, लेकिन इसके लिए हमें अगले मौके की तलाश करनी होगी."
LIVE: From the @Space_Station, astronauts Butch Wilmore and Suni Williams discuss their ongoing mission and answer questions from the media: https://t.co/ytifGf22Gn
— NASA (@NASA) September 13, 2024
मैं थोड़ी घबराई हुई थीं, क्योंकि...सुनीता विलियम्स
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने बताया कि वह थोड़ी घबराई थीं, क्योंकि वह तुरंत घर नहीं लौट पा रही थीं. उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में जमीनी स्तर पर ऐसे लोग हैं, जिनके पास मेरे परिवार की तरह कुछ योजनाएं हैं. मेरी मां के साथ समय बिताना है. मुझे लगता है कि मैं इसके बारे में ज़्यादा चिंतित थी. जैसे कि हमने इस पतझड़ या सर्दियों के लिए जो प्लानिंग बनाई थीं. लेकिन हर कोई इसके लिए तैयार था और इसने हमें तैयार कर दिया."
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, जवानों ने पूरे इलाके को घेरा