Congor Jail Prisoners Death: कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की सबसे बड़ी जेल में जेल से भागने की कोशिश के दौरान कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई, देश के अधिकारियों ने मंगलवार (03 अगस्त) को यह जानकारी दी.


न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कांगो के आंतरिक मंत्री जैकमैन शबानी के हवाले से बताया कि ज्यादातर मौतें भगदड़ की वजह से हुईं मगर कम से कम 24 कैदी गोलीबारी में मारे गए. ये सभी कैदी सोमवार को तड़के मकाला केंद्रीय कारागार से भागने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि 59 लोग घायल हुए हैं और महिलाओं के साथ बलात्कार के कुछ मामले हुए हैं, लेकिन उन्होंने कोई और ब्यौरा नहीं दिया. मंगलवार दोपहर तक यह स्पष्ट नहीं था कि कोई कैदी भागा है या नहीं. 


कांगो की मकाला जेल में हुई ये भगदड़


मकाला कांगो की राजधानी किंशासा की एकमात्र जेल है जो अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से एक है. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल की अक्टूबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी क्षमता 1,500 लोगों की है, लेकिन इसमें कम से कम 12,000 कैदी हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कांगो के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी चीन-अफ्रीका सहयोग पर एक फोरम के लिए बीजिंग में हैं और इससे मध्य अफ्रीकी देश के सामने चुनौतियां और बढ़ गई हैं.


सोमवार रात जेल में गोलीबारी हुई. एक फेसम जर्नलिस्ट स्टैनिस बुजाकेरा त्सियामाला ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कैदी बाहर भाग रहे थे और उनके चारों ओर गोलियां चल रही थीं.  उन्होंने रात में फिल्माए गए एक अन्य वीडियो को शेयर किया, जिसमें कई कैदी जेल परिसर के भीतर एक लाश के चारों ओर खड़े हैं.


मुश्किलों का सामना कर रहा है कांगो


100 मिलियन से अधिक लोगों की आबादी वाला कांगो कई संकटों से जूझ रहा है, जिसमें घातक एमपॉक्स प्रकोप और इसके पूर्वी क्षेत्र में संघर्ष शामिल है, जिसने पिछले तीन दशकों में छह मिलियन से अधिक लोगों की जान ले ली है और लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया है.


ये भी पढ़ें: Africa: कांगो में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, 176 लोगों की मौत, 100 लापता