काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा के पास आतंकवादियों के एक ठिकाने पर हुई मुठभेड़ में कम से कम 50 पुलिसकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए.


अधिकारियों ने बताया कि गीजा प्रशासनिक क्षेत्र के अल-वहत अल-बहरिया इलाके में कल देर शाम यह मुठभेड़ हुई. सुरक्षा सूत्रों ने मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या 50 बताई है, जिसमें कई अधिकारी शामिल हैं.


बहरहाल, गृह मंत्रालय ने कहा कि 11 अधिकारियों सहित कुल 16 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि पुलिस ने 15 आतंकवादियों को ढेर कर दिया.


उसने यह भी कहा कि 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. किसी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. मिस्र के गृह मंत्री ने कल देर शाम छापेमारी को लेकर एक बयान जारी किया था लेकिन मृतकों की संख्या की जानकारी नहीं दी थी.