Shooting In Pakistan Schools: पाकिस्तान में गुरुवार (4 मई ) को हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल को निशाना बनाया है. इस गोलीबारी में 8 शिक्षकों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना अपर करम और पाराचिनार में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के पाराचिनार इलाके के स्कूल में कुछ हथियारबंद बदमाश घुस गए.
यहां उन्होंने सबसे पहले स्टाफ रूम को निशाना बनाया. स्टाफ रूम में घुसने के साथ ही उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इससे वहां मौजूद शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने भी अभी तक इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
राष्ट्रपति ने की निंदा
पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने ऑन-ड्यूटी शिक्षकों की हत्या पर दुख जताते हुए हमलों की निंदा की है. राष्ट्रपति अल्वी ने अपर करम और पारा चिनार में 8 शिक्षकों की हत्या की कड़ी निंदा की है. मुल्क के राष्ट्रपति ने दो घटनाओं में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों की हत्या पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि ज्ञान के दुश्मनों का शिक्षकों पर किया ये हमला निंदनीय है. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संदिग्धों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी अपर करम और पराचिनार में 8 शिक्षकों की हत्या पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने ड्यूटी के दौरान शिक्षकों की हत्या को आतंकवाद की घटना बताया है. इसके साथ ही मारे गए शिक्षकों के परिवारों के प्रति आसिफ अली जरदारी ने भी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की है.